Top Selling Tractor Brands of June 2022: देश में हर माह हजारों की संख्या में ट्रैक्टर्स की बिक्री होती है. यह खेती किसानी और अन्य कृषि करने वाले लोगों के लिए काम करने का सबसे जरुरी साधन है. देश में महिंद्रा और उसके साथ ही सोनालिका, महिंद्रा स्वराज, टैफे, एस्कॉर्ट्स, जॉन डियर, आइशर, कुबोटा और फोर्स मोटर्स आदि कंपनियों के ट्रैक्टर बाजार में खूब बिकते हैं. 2022 के जून महीने में में भी इनकी बढ़िया बिक्री हुई है. अधिकतर ट्रैक्टर कंपनियों की मासिक और वार्षिक बिक्री में बढ़ोत्तरी दिखी है. हालांकि सबसे ज्यादा बिक्री के मामले में अभी भी महिंद्रा ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया हुआ है वहीं इसके बाद  महिंद्रा स्वराज, टैफे, सोनालिका और एस्कॉर्ट्स जैसी कंपनियों ने टॉप 5 में अपना स्थान बनाया हुआ है. यदि आप भी जल्द ही ट्रैक्टर खरीदने जा रहे हैं तो पहले देखिए जून माह में किन ट्रैक्टर्स की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है.


जून माह में इतनी हुई इन ट्रैक्टर्स की बिक्री


जून 2022 में ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट की बात करें तो इसके अनुसार सबसे ज्यादा महिंद्रा (Mahindra Tractors) के कुल 13,191 यूनिट्स ट्रैक्टरों की बिक्री हुई. यह उसके पिछले महीने मई 2022 के मुकाबले 10 प्रतिशत से। अधिक है. इसके बाद महिंद्रा स्वराज (Mahindra Swaraj Tractors) कंपनी 9,637 यूनिट्स ट्रैक्टर के साथ दूसरे स्थान पर रही. तीसरे नंबर पर रही टैफे (Tafe Tractors) ने इस कुल 7389 यूनिट्स ट्रैक्टर की सेल की. बिक्री के मामले में चौथे स्थान सोनालिका (Sonalika Tractors) ने कब्जा जमाया, कम्पनी की कुल 6,060 यूनिट्स ट्रैक्टर्स की सेल हुई. एस्कॉर्ट्स (Escorts Tractors) कुल 4,517 यूनिट्स ट्रैक्टर की सेल के साथ 5वें स्थान पर रही.


मई की तुलना में जून में ज्यादा ट्रैक्टर की बिक्री हुई


जून 2022 में सबसे अधिक ट्रैक्टर सेलिंग में छठवें स्थान पर जॉन डियर (John Deere Tractors) रही, इस दौरान कंपनी ने कुल 4,517 यूनिट्स ट्रैक्टर की बिक्री की. इसके बाद आयशर (Eicher Tractors) सातवें नंबर पर है, जिसकी कुल ट्रैक्टर सेल 3,989 यूनिट्स रही. सीएनएच इंडस्ट्रियल (CNH Industrial)  कुल 2110 यूनिट्स ट्रैक्टर की बिक्री के साथ 8 वें नंबर पर रही. कुबोटा (Kubota Tractors) ने कुल 1404 यूनिट्स ट्रैक्टर बेच कर 9वाँ स्थान हासिल किया. इस लिस्ट में आखिरी स्थान पर 410 यूनिट ट्रैक्टर की सेल के साथ फोर्स मोटर्स (Force Motors) दसवें नंबर पर रही.


यह भी पढ़ें :-


Electric Cars in India : ये हैं भारत में बिकने वाली 13 इलेक्ट्रिक कारें, जानिए कौन सी है आपके लिए बेस्ट


Upcoming Royal Enfield Bike: 5 अगस्त को शोकेश होगी रॉयल एनफील्ड हंटर 350, जानें कीमत और अन्य सभी डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI