Safe Cars in India: अब जब भी कोई अपने लिए कार खरीदने की सोचता है, तो अपनी और अपने परिवार की सेफ्टी को देखते हुए एक अच्छी सेफ्टी रेटिंग वाली कार लेने की कोशिश करता है. लेकिन कभी बजट आड़े आ जाता है तो कभी पसंद की कार नहीं मिल पाती. इसीलिए हम आपको आगे ऐसी कारों की पूरी लिस्ट देने जा रहे हैं जो आपके बजट में भी फिट हो सकती हैं.


5 स्टार रेटिंग कारें-


स्कोडा कुशॉक/फॉक्सवैगन टाइगन- सुरक्षा के मामले में ये दोनों कारें सबसे ऊपर हैं और 5 स्टार रेटिंग के साथ उपलब्ध हैं. इन्हें 11.55 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है.


महिंद्रा स्कॉर्पियो- महिंद्रा की ये एसयूवी कार 5 स्टार रेटिंग में उपलब्ध है. इसे 11.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है.


टाटा पंच- टाटा की ये एंट्री लेवल एसयूवी भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है. इसे 5.82 लाख रुपये एक्सशोरूम की कीमत में खरीदा जा सकता है.


महिंद्रा एक्सयूवी300- ये महिंद्रा की पहली एसयूवी है, जो 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने में सफल रही. इसकी कीमत 8.42 लाख रुपये एक्सशोरूम से शुरू होती है.


टाटा अलट्रोज- हैचबैक कार लेने का मन है, तो 5 स्टार रेटिंग के साथ ये कार एक शानदार विकल्प है. जिसे 6.20 लाख रुपये की एक्सशोरूम की कीमत में खरीदा जा सकता है. 


टाटा नेक्सन- टाटा की इस एसयूवी कार को पूरी तरह देश में तैयार किया गया है, जिसे सुरक्षा के मामले में 5 स्टार दी गयी है. 7.54 लाख रुपये की कीमत में ये शानदार विकल्प है.


महिंद्रा एक्सयूवी700- महिंद्रा की ये एसयूवी भी 5 स्टार रेटिंग के साथ उपलब्ध है. इसे 13.18 लाख रुपये एक्सशोरूम की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है. 


4 स्टार रेटिंग कारें-


होंडा जैज- 4 स्टार रेटिंग के साथ आने वाली इस कार को 7.90 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत में खरीदा जा सकता है.


टोयोटा अर्बन क्रूजर- ये कार 4 स्टार रेटिंग के साथ उपलब्ध है. इसे 9.02 लाख रुपये एक्सशोरूम की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है.


महिंद्रा मराज्जो- महिंद्रा की इस कार को भी 4 स्टार रेटिंग दी जा चुकी है. इसकी कीमत 13.18 लाख रुपये है. 


महिंद्रा थार- महिंद्रा की टॉप डिमांडिंग कारों में शामिल ये कार 4 स्टार रेटिंग के साथ खरीदी जा सकती है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.53 लाख रुपये है.


टाटा टैगोर- सेडान कार पसंद करने वालों के लिए 4 स्टार रेटिंग के साथ ये कार एक अच्छा विकल्प है. इसे 5.97 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है.


टाटा टियागो- टाटा की हैचबैक कार टियागो 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ उपलब्ध है. इसे 5.37 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत में खरीदा जा सकता है.


मारुति सुजुकी ब्रेजा- मारुति की ब्रेजा भी 4 रेटिंग के साथ सुरक्षित कारों की लिस्ट में शामिल है. इसे 7.84 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत में खरीदा जा सकता है.


रेनॉल्ट कईगर- रेनॉल्ट की ये कॉम्पैक्ट एसयूवी 4 स्टार रेटिंग के साथ उपलब्ध है. इसे 5.99 लाख रुपये की कीमत में घर लाया जा सकता है.


होंडा सिटी- भारत में इस सेडान कार का क्रेज लगातार जारी है. नई होंडा सिटी सेडान कार 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आ चुकी है. इसे 9.50 लाख की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है.


निसान मेग्नाईट- निसान की ये बजट कार भी 4 स्टार रेटिंग के साथ उपलब्ध है. इसे 5.88 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है.


रेनॉल्ट ट्राइबर- देश में मौजूद सबसे सस्ती 7 सीटर कार रेनॉल्ट ट्राइबर भी 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ उपलब्ध है. इसे 5.88 लाख रुपये की कीमत में घर लाया जा सकता है.


3 स्टार कारें-


किआ कैरेंस- किआ की ये एमपीवी कार 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है. जिसकी शुरुआती कीमत 9.60 लाख रुपये एक्सशोरूम है.


मारुति सुजुकी अर्टिगा- देश में मारुति की इस कार की जबरदस्त डिमांड रहती है. ये कार 3 स्टार सफेटी रेटिंग के साथ उपलब्ध है. जिसकी शुरुआती कीमत 8.35 लाख रुपये एक्सशोरूम है.


यह भी पढ़ें- डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हुई नई होंडा सिटी फेसलिफ्ट, वेरिएंट्स की डिटेल्स आई सामने


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI