Best Bikes Under 2 Lakh: लड़कों को खूब पसंद आती है 2 लाख से भी कम कीमत की ये सस्ती बाइक्स, जानें फीचर्स
Bikes Under Rs 2 Lakh for Men: भारत में कई बेहतरीन बाइक्स उपलब्ध हैं जो 2 लाख रुपये से कम कीमत में खरीदी जा सकती हैं. इन बाइक्स में दमदार इंजन, स्पोर्टी लुक और बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.
Best Bikes Under 2 Lakh: अगर आप भी बाइक की तलाश में हैं जो कि भागती भी अच्छा हो यानी कि परफार्मेंस भी अच्छी हो और साथ ही दिखने में भी अच्छी हो तो आज हम आपको ऐसी ही 3 बाइक्स के बारे में बताने वाले है. जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं.
भारत में अब लोग सिर्फ माइलेज को छोड़ कर ज्यादा पॉवरफुल और स्टाइलिश बाइक भी खरीदना पसंद कर रहे हैं. इसी को देखते हुए कंपनियां भी अब प्रीमियम बाइक सेगमेंट में और बाइक ऑफर कर रही है. जिसमें कि आपको स्टाइल के साथ परफॉरमेंस भी मिल जाती है. इतना ही नहीं, लम्बी टूर के लिए भी ये बाइक्स अच्छी साबित हो सकती है. इसलिए आज हम भारत में मिलने वाली 3 ऐसी बाइक्स के बारे में बात करेंगे, और जानेंगे इसके फीचर्स और प्राइस के बारे में.
Hero Mavrick 440
Hero Mavrick 440 एक दमदार बाइक है. इसमें स्पोर्टी लुक और दमदार फीचर्स के साथ साथ हीरो की ब्रांड वैल्यू भी मिलती है. इस बाइक में 440CC का इंजन मिलता है जो कि 27 bhp की power और 36 Nm का टार्क देता है. इसी के साथ इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है और अगर बात ब्रेकिंग की जाए तो इसके फ्रंट में 320mm की और रियर में 240mm की डिस्क मिलती है. फीचर्स के मामले में इसमें 35 से ज्यादा कनेक्टेंड फीचर्स दिए गए हैं. इस बाइक में डुअल-चैनल ABS दिया गया है. इस बाइक की Ex-Showroom कीमत 1.99 लाख रुपये है.
Bajaj Pulsar NS400Z
Bajaj Auto के द्वारा लाई गई नई Pulsar NS400z डिजाइन के मामले में अपनी सीरीज की बाकी बाइक्स की तरह ही इम्प्रेस कर देती है. इसका डिजाइन बहुत ही स्पोर्टी है. इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 1.85 लाख रुपये है. इस बाइक में 373.27cc का इंजन लगा हुआ है जो कि 40PS power और 35 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में आपको एक काफी स्मूथ 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है, जिसकी वजह से आपको एक काफी अच्छी राइड का अनुभव मिलेगा. सेफ्टी के मामले में बाइक के फ्रंट में 320mm और रियर में 230mm के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. Dual-Channel एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम (ABS) और साथ ही 3 लेवल Traction control मिलता है. टायर्स की बात की जाए तो इसमें 17 इंच के Tubeless टायर्स मिलते हैं.
TVS Ronin
TVS Ronin एक फ्रेश डिजाइन के साथ आने वाली बाइक है. इसकी फ्रेशनेस और नयापन आप इसको देखते ही महसूस कर सकते हैं. इस बाइक 225.9 cc का इंजन दिया गया है, जो कि 20.40 PS की power और 19.93 Nm का टॉर्क पैदा करता हैं. इस बाइक की Top-Speed 120kmph है. और इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये है. इस बाइक को आप सिटी में तो चला ही सकते हैं लेकिन उसके साथ आप इसे टूर या लम्बी दूरी के रास्तों पर भी ले जा सकते हैं.