Bike with Best Mileage : अगर आप बाइक के शौकीन हैं और कम बजट में ऐसी बाइक तलाश रहे हैं जो ज्यादा माइलेज दे तो यह खबर आपकी काफी मदद करेगी. इसमें हम आपको बताएंगे ऐसी ही 3 बाइक के बारे में जो न सिर्फ कीमत के मामले में बेहतर हैं, बल्कि अपनी माइलेज की वजह से भी यह बाजार में काफी डिमांड में हैं.



  1. Bajaj Platina 100 - यह बजाज ऑटो की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक है. माइलेज की वजह से ही इसकी बाजार में काफी डिमांड है. बाइक में आपको 102 सीसी का इंजन मिलता है जो सिंगल सिलेंडर पर है और 7.9PS की पावर और 8.3NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल पर 96.9 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. बाइक की कीमत 52915 रुपये से शुरू होती है और इसके अपर वैरिएंट की कीमत 63578 रुपये तक है.

  2. Bajaj CT 100 - माइलेज के मामले में बजाज की यह बाइक भी शानदार है. यह बाजार में दो वैरिएंट में उपलब्ध है. बाइक में 102 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन है. यह 7.9PS की पावर और 34NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. अगर इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी दावा करती है कि यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 89.5 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. बाइक की शुरुआती कीमत 53,696 रुपये है.

  3. Hero HF Deluxe – अगर हीरो की बाइक में बेहतर माइलेज तलाश कर रहे हैं, तो आप Hero HF Deluxe देख सकते हैं. यह हीरो की सबसे सस्ती बाइक में से एक है. बाइक में 97.2 सीसी का इंजन है, जो सिंगल सिलेंडर पर है. कंपनी का कहना है कि यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल पर आपको 83 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. बाजार में इस बाइक की शुरुआती कीमत 50900 रुपये है.


ये भी पढ़ें


Auto Update: बाइक लेने वालों के लिए अच्छी खबर, Enigma दिवाली पर लॉन्च करेगी Cafe Racer बाइक


Tesla Car: आयात शुल्क घटा तो भारत में सस्ती हो जाएगी टेस्ला कार की कीमतें, इतने लाख रुपयों का आएगा अंतर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI