भर-भरकर माइलेज देती हैं ये टॉप 3 सीएनजी कारें, कीमत 8 लाख रुपये से भी कम
Top 3 CNG Cars: भारत में सीएनजी कारों का क्रेज बढ़ने लगा है. यहां हम आपको भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि 8 लाख रुपये से कम में आती हैं.
Top 3 CNG Cars Under 8 Lakh Rupees: भारत में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते लोग CNG गाड़ियों की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. CNG कार की कीमतें पेट्रोल-डीजल कारों की तुलना में थोड़ी अधिक हो सकती हैं, लेकिन ये कारें बेहतर माइलेज देती हैं. यहां हम आपको मारुति सुजुकी की टॉप 3 सबसे सस्ती CNG कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 8 लाख रुपये से कम है.
मारुति सुजुकी वैगनआर CNG
इस लिस्ट में पहले नंबर पर मारुति सुजुकी वैगनआर CNG है. इस कार में 1-लीटर का इंजन है, जो 57bhp की अधिकतम पावर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. इसका माइलेज 32.52 किमी प्रति किलोग्राम से शुरू होकर 34.05 किमी/किलोग्राम तक है. वैगनआर CNG के दो वेरिएंट LXI (6.42 लाख रुपये) और VXI (7.23 लाख रुपये) है.
मारुति सुजुकी सेलेरियो CNG
दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी सेलेरियो CNG है. यह CNG कारों में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है, जो 34.43 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.69 लाख रुपये है. इसकी चलाने की लागत मोटरसाइकिल चलाने की लागत से भी कम है, इसलिए यह उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो अपने ईंधन खर्च को कम करना चाहते हैं.
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 CNG
तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 CNG है. यह भारत की पॉपुलर एंट्री लेवल हैचबैक में से एक है. इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 5.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. ऑल्टो K10 CNG 33.85 किमी/किलोग्राम तक का माइलेज देती है. इसका वेरिएंट नाम Maruti Alto K10 LXi (O) S-CNG है.
इन तीनों CNG कारों में बेहतरीन माइलेज के साथ-साथ किफायती कीमत भी है. अगर आप एक नई CNG कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो इनमें से कोई भी कार आपके बजट में फिट बैठ सकती है. CNG कारें न केवल आपकी यात्रा को सस्ती बनाएंगी, बल्कि पर्यावरण के लिए भी अच्छी हैं.
ये भी पढ़े :
PM Modi In America: अमेरिका में जिस कार में दिखे PM मोदी, वह भारत को पहले ही कह चुकी अलविदा