Top 3 SUVs of India: ये हैं भारत की 3 सबसे पॉपुलर एसयूवी कारें, जिन्हें हर कोई करता है पसंद
भारतीय ऑटो बाजार में अलग-अलग सेगमेंट और कीमत में शानदार एसयूवी उपलब्ध हैं. अगर आपका बजट 6 लाख रुपये से लेकर लगभग 60 लाख रुपये तक है. तो आप इन विकल्पों पर विचार कर सकते हैं.
![Top 3 SUVs of India: ये हैं भारत की 3 सबसे पॉपुलर एसयूवी कारें, जिन्हें हर कोई करता है पसंद Top 3 SUVs of India See the list of some popular SUV Cars of Indian market see full details Top 3 SUVs of India: ये हैं भारत की 3 सबसे पॉपुलर एसयूवी कारें, जिन्हें हर कोई करता है पसंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/b30a1176c20ce1f3f5f0044e647c3f591675024130372551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Best SUV Cars: पिछले कुछ सालों में देश में एसयूवी कारों की मांग में काफी तेजी देखने को मिली है. इस सेगमेंट में मारुति, टोयोटा और टाटा की कारें बहुत लोकप्रिय हैं. इन कारों में कम कीमत से लेकर अधिक कीमत तक के मॉडल्स शामिल हैं. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी एसयूवी कारों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी बाजार में बहुत अधिक बिक्री होती है. तो चलिए देखते हैं इन कारों की पूरी लिस्ट.
टाटा पंच
टाटा की यह कार देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. यह कार प्योर, एडवेंचर, एकम्प्लिश्ड और क्रिएटिव जैसे चार ट्रिम्स में उपलब्ध है. इस कार में एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86PS और 113Nm का आउटपुट जेनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और एक वैकल्पिक 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आता है. इस कार में 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इसमें फीचर्स के तौर पर सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, सात इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलते हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से 9.54 लाख रुपये के बीच है.
मारुति सुजुकी ब्रेजा
मारुति ने अपनी इस कार को पिछले साल अपडेट किया था, तब से इसकी डिमांड में काफी तेजी आई है. यह कार LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे वेरिएंट्स में आती है. इसमें एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103PS/137 Nm का आउटपुट जेनरेट करता है, इसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इसमें सीएनजी का भी विकल्प मौजूद है. इस कार में 328 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. फीचर्स के तौर पर इसमें नौ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, चार स्पीकर, सिंगल-पैन सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा और पैडल शिफ्टर्स मिलते हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8.19 लाख रुपये से 14.04 लाख रुपये के बीच है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर
यह कार 4x2 एमटी, 4x2 एटी, 4x4 एमटी, 4x4 एटी और लीजेंडर 4x2 एटी जैसे 5 वेरिएंट्स में आती है. इस एसयूवी में एक 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन और एक 2.8-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. जिसमें पेट्रोल इंजन 164bhp की पॉवर और 245Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है. इस कार की लंबाई 4,795mm, चौड़ाई 1,855mm और ऊंचाई 1,835mm है. इस कार में कूल्ड ग्लोव-बॉक्स, ड्राइव मोड्स, आठ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस कार एक्स शोरूम कीमत 37.82 लाख रुपये से 58.18 लाख रुपये के बीच है.
ये भी पढ़ें: 50 साल पहले सिर्फ इतने रुपये में आ जाती थी एंबेसेडर, फिएट! आज उससे ज्यादा की आती है साइकिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)