Turbo-Petrol SUVs: कार खरीदने से पहले लोग कार के ब्रांड, वैल्यू, फीचर्स और कीमत के बारे में सभी जानकारी जानना चाहते हैं. देखा जाए तो देश में टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट वाली कार की डिमांड कुछ बढ़ती नजर आ रही है. वहीं 10 लाख रुपये से कम की कीमत में इस इंजन के साथ कम ही कारें भारतीय बाजार में हैं.
देश में बिक रही ज्यादातर एसयूवी के एंट्री-लेवल वेरिएंट नेचुरली एसपिरेटेड इंजन की कारें शामिल होती हैं. वहीं इन कारों के टॉप-एंड ट्रिम्स में टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट देखने को मिलता है. दरअसल, टर्बो-पेट्रोल इंजन बिना ज्यादा फ्यूल की खपत किए बेहतर परफॉर्मेंस देता है. चलिए आपको बताते हैं ऐसे टॉप 3 मॉडल के बारे में, जिनके वेरिएंट 10 लाख रुपये से कम की कीमत में टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आते हैं.
टाटा नेक्सन (Tata Nexon)
टाटा नेक्सन भारतीय बाजार में शामिल मोस्ट पॉपुलर एसयूवी में से एक है. ये एक सब-कॉम्पैक्ट 4-मीटर एसयूवी है. वहीं टाटा नेक्सन का नया अवतार काफी पॉपुलर हो रहा है. टाटा मोटर्स ने हाल ही में कारों की कीमत में भी बदलाव किया है. टाटा नेक्सन के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2-लीटर टर्बो इंजन लगा है, जिससे 120 hp की पावर मिलती है और 170 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है.
टाटा नेक्सन का एंट्री-लेवल वेरिएंट 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ आता है. इस प्राइस-रेंज में नेक्सन मोस्ट पावरफुल कारों में से एक है.
महिंद्रा XUV 3XO (Mahindra XUV 3XO)
महिंद्रा XUV 3XO को हाल ही में लॉन्च किया गया है. इस कार की रिकॉर्ड नंबर्स में बुकिंग हुई है. इसके पीछे की वजह कार की कीमत है. महिंद्रा XUV 3XO की एक्स-शोरूम प्राइस 7.4 लाख रुपये से शुरू है. इस कार में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का वेरिएंट दिया गया है, जिससे 111 bhp की पावर मिलती है. इस कार में MX1, MX2 PRO, MX3 और AX5 वेरिएंट भी मार्केट में आ रहे हैं.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx)
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में भी टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट शामिल है और मारुति की केवल इस कार में ही ये वेरिएंट आ रहा है. इस कार में लगे इस इंजन से 100 bhp की पावर मिलती है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक लगाने का ऑप्शन भी है. अगर आप 10 लाख रुपये की रेंज में कार खरीदना चाहते हैं, तो मैनुअल गियर बॉक्स के साथ आप ये कार ले सकते हैं. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की एक्स-शोरूम प्राइस 8,37,500 रुपये से शुरू है.
ये भी पढ़ें
Kia New Cars: किआ की ये सात कार मचाएंगी धमाल, जल्द देंगी भारतीय बाजार में दस्तक
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI