नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन लगा हुआ है.ऐसे में ऑटो सेक्टर में भी कई बड़े लॉन्च टल गये हैं. लॉकडाउन के बाद कई बड़े लॉन्च भारत में होने को हैं. जिनके बारे में इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं. आइये जानते हैं इन कारों के बारे में.


नई होंडा सिटी


भारत में होंडा अपनी नई सिटी को लेकर तैयार है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन की वजह से कंपनी को नई सिटी के लॉन्च को टालना पड़ा है. माना जा रहा है कि अब कंपनी इस नई सेडान कार को इस साल मई-जून में लॉन्च कर सकती है. नई सिटी 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन में आएगी.


स्कोडा कैरक


भारत में लॉकडाउन के बाद स्कोडा अपनी एसयूवी कैरक को 6 मई को लॉन्च कर सकती है. इस गाड़ी की संभावित कीमत 18 लाख से 25 लाख रुपये के बीच हो सकती है. इसमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 148bhp का पावर और 250Nm टॉर्क देगा. इसके अलावा यह इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा.


महिंद्रा की नई थार


महिंद्रा की नई थार का इंतजार भारत में काफी लंबे से किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई थार को इस साल जून-जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है. नया मॉडल ZEN 3 प्लेटफार्म पर बेस्ड होगा. महिंद्रा की नई थार में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन और नया 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा.


 MG हेक्टर प्लस


MG भी इस साल जून में अपनी हेक्टर प्लस एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. नया मॉडल 6-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन में आएगा. हेक्टर प्लस एसयूवी में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा. इस मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी होगी.


यह भी पढ़ें 



Maruti Suzuki की ये दो कारें हैं दमदार, दोनों के परफॉरमेंस में होगा बड़ा फर्क


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI