Best Commuter Bike : इंडिया के टू व्हीलर ऑटो मार्केट में लोग ऐसी बाइक को ज्यादा पसंद करते हैं जो कीमत में भी ज्यादा न हो और अच्छी माइलेज भी दे. इसे कम्यूटर बाइक सेगमेंट भी कहा जाता है. अगर आप भी इस तरह की बाइक देख रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी ही नई बाइक के बारे में जिनकी कीमत 1 लाख से नीचे है और यह माइलेज के मामले में भी अच्छा प्रदर्शन करती हैं. आइए डालते हैं एक नजर.


1. Bajaj Pulsar NS125 - बजाज ने अपनी इस बाइक की लुक पर काफी काम किया है. बाइक की लुक स्पोर्टी है और यह 125cc में आती है. इसमें हैलोजन हेलैंप्स, LED टेल लैंप्स और 12 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील हैं. इसमें आपको पीटर ग्रे, बर्न्ट रेड, बीच ब्लू और फियरी ऑरेंज जैसे कलर के 4 विकल्प मिल जाएंगे. कीमत की बात करें तो यह करीब 98,234 रुपये की है. बाइक 1 लीटर पेट्रोल पर करीब 65 किलोमीटर तक की माइलेज देती है.


2. Bajaj CT110X - एक तरह से इसे Bajaj CT100 का एक्सटेंडेड वर्जन कह सकते हैं. हालांकि इस मॉडल में काफी कुछ नया और अलग है. आपको इसमें 115cc का इंजन मिलता है. बाइक में फ्यूल टैंक पर रबर पैड, हेडलैंप गार्ड, डुटल टेक्सर सीट, सेमी नॉबी टायर, शानदार मडगार्ड्स और मोटे क्रैश गार्ड जैसी अच्छी और नई चीज दी गई है. यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 67 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. इसकी कीमत करीब 61,933 रुपये है.


3. TVS Raider - टीवीएस की यह बाइक कई मायनों में खास है. इसमें आपको 2 राइडिंग मोड मिलते हैं. पहला है ईको मोड और दूसरा है पावर मोड. इस तरह का प्रयोग इस सेगमेंट में पहली बार किया गया है. कंपनी का कहना है कि ईको मोड में 1 लीटर पेट्रोल पर 67 किलोमीटर तक का माइलेज मिल सकता है. इस बाइक में LED हेडलाइट और टेल लाइट दी गई है. इसके अलावा बाइक में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, साइलेंट स्टार्ट/स्टॉप फीचर और यूएसबी चार्जर की सुविधा भी दी गई है. बाइक की कीमत 77,500 रुपये है.


4. Hero Glamour Xtec - हीरो की इस बाइक में आपको कई स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं. इसमें कॉल/एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग और LED हेडलाइट मिलता है. यह बाइक 125cc की है. यह बाइक 60-65 किलोमीटर का माइलेज देती है. इसकी कीमत करीब 80,500 रुपये से शुरू होती है.


ये भी पढ़ें


Most Expensive Bikes: ये हैं भारत में बिकने वाली 10 सबसे महंगी बाइक, लग्जरी कार से भी ज्यादा है कीमत


Best Electric SUV: बेहद खास है Hyundai की IONIQ 5 इलेक्ट्रिक SUV कार, मिलती है 480 किलोमीटर तक की रेंज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI