125cc Scooters: इस दिवाली खरीदें दमदार स्कूटर, देखें 125cc सेगमेंट में आने वाले 5 सबसे बेहतरीन मॉडल्स की लिस्ट
अगर आप एक दमदार स्कूटर की तलाश में हैं, तो इन पांच ऑप्शन पर विचार कर सकते हैं. जिनके बारे में हम आगे बताने जा रहे हैं.
Best 5 Scooters in 125cc: दिवाली से पहले उत्सव मनाने का समय शुरू हो चुका है. इस जश्न के मौके पर यदि आप कोई बढ़िया दमदार स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो आज हम आपको यहां 125 cc सेगमेंट में 5 सबसे बेहतरीन स्कूटर्स के बारे में बताने वाले हैं.
अप्रिलिया एसआर 125
अप्रिलिया SR 125 बाजार में सबसे पॉवरफुल 125cc स्कूटर है. यह केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है और यह चार रंगों के विकल्प में मौजूद है. SR 125 में एक 125cc इंजन मिलता है, जो 9.9bhp पॉवर और 10.33Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 220 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक और पीछे 140 मिमी ड्रम मिलता है. हालांकि यह अपने सेगमेंट में सबसे महंगा स्कूटर है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.24 लाख रुपये है.
टीवीएस एनटॉर्क 125
TVS Ntorq 125 में एक 125cc का इंजन मिलता है, जो 9.25bhp पॉवर और 10.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. टीवीएस के मुताबिक, एनटॉर्क केवल 8.9 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटे है. एनटॉर्क में इनकमिंग कॉल और एसएमएस अलर्ट, नेविगेशन असिस्ट, फोन सिग्नल और बैटरी डिस्प्ले, लास्ट पार्किंग लोकेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह कई राइड मोड जैसे स्ट्रीट और रेस के साथ आते हैं. यह कुल छह वेरिएंट में उपलब्ध है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 85,000 रुपये से 1.05 लाख रुपये के बीच है.
सुजुकी एवेनिस
सुजुकी एवेनिस दो ट्रिम्स - स्टैंडर्ड और रेस एडिशन में उपलब्ध है. इस 125cc स्कूटर में 8.5bhp पॉवर और 10Nm का टॉर्क मिलता है. यह वही इंजन है जो एक्सेस 125 और बर्गमैन स्ट्रीट में भी मिलता है. इसमें एक्सटर्नल फ्यूल कैप और डैश बॉक्स के अंदर यूएसबी पोर्ट सहित सुजुकी स्कूटर कनेक्टेड तकनीक की सुविधा मिलती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 92,000 रुपये है.
होंडा डियो 125
होंडा की डियो एक्टिवा 125 का स्पोर्टी अवतार है जो 124cc इंजन के साथ 8.1bhp पॉवर और 10.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह एक स्मार्ट कुंजी के साथ आता है जिसमें स्कूटर को दूर से ढूंढने, उसे अनलॉक करने और उसे स्टार्ट करने जैसी सुविधाएं मिलती हैं. डियो 125 में फ्रंट ग्लव बॉक्स, एक्सटर्नल फ्यूल कैप और इंटीग्रेटेड पास स्विच जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 83,400 रुपये से 91,300 रुपये के बीच है.
हीरो मेस्ट्रो एज 125
मेस्ट्रो एज हीरो का प्रीमियम 125cc स्कूटर है जो 125cc इंजन के साथ 9bhp पॉवर और 104Nm का टॉर्कजेनरेट करता है. इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ, यह एक कनेक्टेड टेलीमैटिक्स सूट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, लाइव ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, लोकेशन अलर्ट और राइडिंग एनालिसिस रिपोर्ट जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं. यह तीन वेरिएंट में उपलब्ध है - कास्ट + ड्रम, कास्ट + डिस्क, कास्ट + डिस्क + कनेक्टेड. इसकी एक्स शोरूम कीमत 81,716 रुपये से 90,586 रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ें- Safest SUVs in india: सेफ्टी रेटिंग में अव्वल हैं देश में बिकने वालीं ये एसयूवी, 'एक नजर डाल लीजिये'