Best ADAS Cars in India: इस समय भारत में वाहनों में सुरक्षा फीचर्स पर बहुत अधिक ध्यान दिया जा रहा है, साथ ही साथ अब ग्राहक भी नई गाड़ी खरीदते समय उसके सेफ्टी फीचर्स को जानने में काफी अधिक जागरूकता दिखा रहे हैं. इस समय गाड़ियों में ADAS सिस्टम ख़ूब प्रचलित हो रहा है. इस सिस्टम में कई सुरक्षा फीचर्स सम्मिलित होते हैं. आज हम आपको भारत में इस सिस्टम के साथ आने वाली कुछ कारों के बारे में बताने वाले हैं.


एमजी एस्टर 


MG Astor भारत की सबसे बेहतरीन ADAS कारों में से एक है, जो अपने सेगमेंट में काफी पॉपुलर है. इस कार में लेवल 2 ADAS सिस्टम मिलता है, जिसमें ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं. इसके फीचर्स को देखते हुए ग्राहक इस कार को बहुत पसंद करते हैं. इस कार के एडवांस ड्राइविंग एसिस्ट सिस्टम में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर अलार्म, लेन डिपार्चर मिटिगेशन, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक असिस्ट, फ्रंटल कोलिशन अलार्म, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, हाई बीम असिस्ट और स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.



महिंद्रा एक्सयूवी700


महिंद्रा एक्सयूवी 700 भी भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. महिंद्रा ने एक्सयूवी 700 में एडीएएस लेवल 2 के फीचर्स से लैस किया है. यह वर्तमान में भारत में सबसे अच्छी ADAS सिस्टम वाली कारों में से एक है. महिंद्रा एक्सयूवी 700 के एडीएएस सिस्टम में फ्रंट कोलिशन अलर्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर अलार्म, लेन डिपार्चर मिटिगेशन, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ट्रैफिक साइन रिवॉग्निशन, 
स्मार्ट पायलट एसिस्ट और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.




होंडा सिटी ई हाइब्रिड


होंडा सिटी ई-हाइब्रिड में एक हाइब्रिड इंजन के साथ कई उन्नत तकनीकों को शामिल किया गया है, जिसमें ADAS सिस्टम भी शामिल है. एडीएएस लेवल 2 से लैस होंडा सिटी ई हाइब्रिड में फीचर्स के तौर पर घर लेन कीप असिस्ट, कोलिशन मिटिगेशन ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर मिटिगेशन, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटो हेडलैम्प बीम मिलता है.



एमजी जेडएस ईवी


एमजी की यह इलेक्ट्रिक कार भी ADAS लेवल 1 सेफ्टी सिस्टम के साथ आती है. इस कार में मिलने वाले ADAS सुरक्षा सिस्टम में लेन चेंज एसिस्ट ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट समेत ढेर सारे अन्य फीचर्स भी मिलते हैं. 



हुंडई टक्सन


नई फेसलिफ़्टेड Hyundai Tucson ने अपने लॉन्च के बाद से ही खूब सुर्खियां बटोरी हैं. इसके आकर्षक डिज़ाइन और अपडेटेड और रीफर्बिश्ड एक्सटीरियर की बहुत चर्चा रही है. इस कार में ADAS लेवल 2 की पेशकश की गई है. इसके ADAS सिस्टम में  फ्रंटल कॉलिशन अलर्ट, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर अलर्ट, चालक अटेंशन अलर्ट और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.



यह भी पढ़ें :- Hyundai i20: हुंडई ने बंद किया आई 20 के लिए डीजल इंजन वेरिएंट, पढ़ें पूरी खबर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI