आजकल मार्केट में कॉम्पैक्ट या मिड-साइज एसयूवी कारों की डिमांड सबसे ज्यादा है. खासतौर से इसमें लोग ऑटोमैटिक और डीजल वेरिएंट खरीदना पसंद कर रहे हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से जब से सरकार ने बीएस 6 मानक लागू किया है कई कंपनियों ने डीजल कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया है. अब ज्यादातर कंपनियां पेट्रोल वर्जन ही लॉन्च कर रही हैं. हालांकि पेट्रोल के मुकाबले डीजल कारें ज्यादा माइलेज देती हैं. कॉम्पैक्ट एसयूवी या मिड साइज एसयूवी कार में डीजल कार सबसे ज्यादा डिमांड में हैं. टाटा सफारी से लेकर हंडई क्रेटा तक इस सेगमेंट में आपको ऑटोमैटिक डीजल वेरिएंट मिल जाएगा. आइये जानते हैं 5 डीजल ऑटोमैटिक कार कौन सी हैं.
Hyundai Creta- हुंडई क्रेटा मिड साइज एसयूवी में सबसे डिमांडिंग कार है. लोग सबसे ज्यादा डीजल वैरियंट्स में क्रेटा खरीदना पसंद कर रहे हैं. इस कार में 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो 115 PS की पावर और 250 NM का टॉर्क जेनरेट करता है. क्रेटा में आपको 2 डीजल ऑटोमैटिक वैरियंट्स मिल जाएंगे. ये कार 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है. ऑटोमेटिक डीजल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 16.28 लाख से 17.49 लाख के बीच है.
Tata Harrier- टाटा हैरियर में फिएट सोर्स्ड 2.0 लीटर 4-सिलंडर डीजल इंजन दिया गया है जो 170 PS की पावर और 350 NM का टॉर्क देता है. टाटा हैरियर 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च की गई थी. पिछले साल ही इसमें हुंडई का 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी लॉन्च किया गया है. टाटा हैरियर ऑटोमैटिक डीजल आपको 16.50 लाख से 20.45 लाख के बीच पड़ेगी.
Kia Seltos- किआ सेल्टोस मिड साइज सेगमेंट में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है. किया सेल्टोस में 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलेगा, जो 115 PS की पावर और 250 NM का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर भी दिया गया है. किआ सेल्टोस डीजल ऑटोमैटिक की एक्स-शोरूम कीमत 13.79 लाख से 17.45 लाख के बीच है.
Tata Safari- हाल ही में नेक्स्ट जनरेशन टाटा सफारी को लॉन्च किया गया है. ये कार टाटा हैरियर का एक्सटेंडेड वर्जन है. टाटा सफारी में 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 170 PS की पावर और 350 NM का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. सफारी ऑटोमैटिक की एक्स-शोरूम कीमत 17.25 लाख से 21.45 लाख के बीच है.
Jeep Compass- अमेरिका कंपनी Jeep India ने हाल ही में Compass का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है. नई कंपास के एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स में कई बदलाव किए गए हैं. जीप कंपास फेसलिफ्ट में 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 173 PS की पावर और 350 NM का टॉर्क देता है. ये कार 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आती है. इस कार के ऑटोमैटिक वर्जन कीमत 26.29 लाख से 28.29 लाख तक है.
ये भी पढ़ें: आने वाले वक्त में ये टॉप 5 SUVs होंगी लॉन्च, फीचर्स के मामले में भी दमदार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI