Best 125cc scooters: देश में स्कूटर्स की खूब बिक्री होती है. रोजमर्रा की जरूरतों के लिए ये बेहतर होते हैं. इनमें डेली जरूरत का सामान भी हम आसानी से रख पाते हैं. साथ ही कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए भी बेहतर विकल्प हैं. वहीं जब बात लड़कियों की हो या फिर महिलाओं की तो उनके लिए सफर और भी आसान हो जाता है. अगर आप भी स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको बाजार में मौजूद 125 cc सेगमेंट में 5 बेहतरीन विकल्प के बारे में बताने वाले हैं जिनमें से एक विकल्प का चुनाव कर सकते हैं. चलिए देखते हैं पूरी लिस्ट.


टीवीएस एनटॉर्क  


TVS Ntorq 125 स्पोर्टी लुक और हाई-टेक फीचर्स की वजह से युवाओं के बीच सबसे लोकप्रिय स्कूटरों में से एक है. इसमें आपको 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है जो सीवीटी के साथ 9.2 बीएचपी की पॉवर और 10.5 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं कीमत की बात करें तो 84,536 रुपये से 1.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.



सुजुकी एक्सेस 125


लिस्ट का दूसरा स्कूटर सुजुकी एक्सेस 125 है. यह एक बहुत ही किफायती इंजन वाला एक नो-नॉनसेंस गियरलेस स्कूटर है. कीमत की बात करें तो 79,400 रुपये से 89,500 रुपये एक्स-शोरूम है. वहीं इंजन की बात करें तो एक्सेस 125 में 124cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो CVT के साथ 8.5 bhp की पॉवर और 10 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.



होंडा डियो 125


होंडा डियो 125 हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 83,400 रुपये से 91,300 रुपये के बीच रखी गई है. होंडा डियो 125 को पावर देने के लिए 123.97cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 8.19 bhp की पॉवर और 10.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. जिसे CVT के साथ जोड़ा गया है.



यामाहा फ़सिनो 125


लिस्ट का चौथा स्कूटर यामाहा फ़सिनो 125 है जो भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे हल्के स्कूटरों में से एक है. इसमें स्मार्ट मोटर जनरेटर सिस्टम के साथ 125cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 8.04 bhp की पॉवर और 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, इसे भी CVT के साथ जोड़ा गया है. कीमत की बात करें तो Fascino 125 की एक्स-शोरूम प्राइस 79,100 रुपये से 92,830 रुपये के बीच है.



 


वेस्पा वीएक्सएल/एसएक्सएल 125


अंत में हमारे पास वेस्पा के दो स्कूटर हैं, यह थोड़ा महंगे हैं, यह उन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं जिन्हें फैंसी दिखने वाला स्कूटर चाहिए. वेस्पा वीएक्सएल और एसएक्सएल 125 की एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 1.32 लाख रुपये और 1.37 लाख रुपये है. इन दोनों स्कूटर में 124.45cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 9.8 bhp की पॉवर और 9.6 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हैं.



यह भी पढ़ें :- टीवीएस तैयार कर रही है किफायती आई क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर, छोटे बैटरी पैक का होगा इस्तेमाल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI