Top 5 Hybrid & Electric Cars: ये हैं भारत की टॉप-5 हाईब्रिड और इलेक्ट्रिक कारें, साल के पहले तीन महीनों में हुई जबरदस्त बिक्री
जनवरी 2024 में लॉन्च की गई अपडेटेड महिंद्रा XUV400 देश की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई, जबकि MG कॉमेट ने जनवरी-मार्च 2024 में 2,300 यूनिट की बिक्री दर्ज की.
Best Selling Hybrid and Electric Cars: हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों को ICE वाहनों के ग्रीन ऑप्शन के तौर पर देखा जाता है. पिछले कुछ सालों में, भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में कई तरह के हाइब्रिड वाहनों के साथ-साथ कई EVs का भी आगमन हुआ है और आने वाले वर्षों में भी निश्चित तौर पर इनकी संख्या में बढ़ोतरी होने वाली है, क्योंकि OEM ने अलग-अलग सेगमेंट्स में EV और हाइब्रिड कारों की एक रेंज पेश करने की योजना बनाई है. मारुति सुजुकी और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, इनोवा हाइक्रॉस, ग्रैंड विटारा, अर्बन क्रूजर हाइडर, इनविक्टो और कैमरी जैसे मॉडलों के साथ हाइब्रिड कार बाजार में अग्रणी हैं. तो आइए जानते हैं 2024 के Q1 में भारत की 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों के बारे में.
टॉप सेलिंग 5 हाइब्रिड कारें
2024 की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च) में देश में हाइब्रिड कारों की कुल बिक्री 28,482 यूनिट रही, जिसमें टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस ने 14,442 यूनिट की बिक्री के साथ पहला स्थान हासिल किया, उसके बाद टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर ने 9,370 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया. इसके बाद मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का स्थान रहा, जिसकी 2,232 यूनिट की बिक्री हुई. यह टोयोटा हाइराइडर का री-बैज्ड वर्जन है. मारुति सुजुकी इनविक्टो (री-बैज इनोवा हाइक्रॉस) 1,210 यूनिट की बिक्री के साथ चौथे नंबर पर रही. वहीं, टोयोटा कैमरी भारत की पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली हाइब्रिड कार थी, जिसकी कुल बिक्री 754 यूनिट रही.
Q1, 2024 में टॉप सेलिंग 5 इलेक्ट्रिक कारें
ईवी सेगमेंट में, टाटा मोटर्स पंच ईवी, नेक्सन ईवी और टियागो ईवी जैसे प्रोडक्ट्स के टक्कर में कोई नहीं था. 2024 की पहली तिमाही में, भारतीय ऑटोमेकर ने पंच ईवी की 8,549 यूनिट, टिआगो ईवी की 5,704 यूनिट और नेक्सन ईवी की 4,223 यूनिट बेचीं. ईवी सेगमेंट में अपनी पकड़ को और मजबूत करने के लिए टाटा मोटर्स जल्द ही कर्व EV, हैरियर EV और सफारी EV पेश करेगी.
वहीं, जनवरी 2024 में लॉन्च की गई अपडेटेड महिंद्रा XUV400 देश की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई, जबकि MG की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक पेशकश कॉमेट ने जनवरी-मार्च 2024 में 2,300 यूनिट की बिक्री दर्ज की.
यह भी पढ़ें -