Top 5 Best Selling Car Brands: जुलाई 2023 में इन टॉप-5 कार ब्रांड्स का रहा जलवा, टोयोटा ने किआ को दी पटखनी
जानिए जुलाई 2023 में भारतीय कार बाजार में टॉप-5 सबसे ज्यादा बिकने वाले कार ब्रांडों के बारे में, किसका रहा जलवा किसकी हालत हुई खराब...पढ़िए पूरी खबर.
Top 5 Best Selling Car Brands July 2023: पैसेंजर व्हीकल्स (पीवी) सेगमेंट में पिछले जुलाई महीने में अच्छी बढ़ोतरी देखी गयी है. केवल चार कार निर्माताओं ने महीने-दर-महीने (एमओएम) 10 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की है. कुछ वाहन निर्माता कंपनियां कार बाजार में अपनी हिस्सेदारी बरकरार रखने में कामयाब रही हैं. वहीं कई अन्य कंपनियों में गिरावट देखी गयी है. चलिए इस खबर में जुलाई 2023 में भारतीय बाजार में टॉप-5 सबसे ज्यादा बिकने वाले कार ब्रांडों पर एक नजर डालते हैं.
मारुति सुजुकी
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने पिछले महीने 1,52,126 यूनिट्स की बिक्री के साथ भारतीय कार बाजार में शीर्ष स्थान पर अपना दबदबा कायम रखा है. पिछले साल इसी महीने की तुलना में बिक्री में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी और बाजार हिस्सेदारी में 1.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. वहीं जून 2023 में, मारुति ने 1,33,027 यूनिट्स की बिक्री किया था, जिससे MoM में 14.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
मारुति सुजुकी की पिछले साल जुलाई में 1,42,850 यूनिट्स की बिक्री के साथ 6.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी. इस साल जुलाई में देश भर में डीलरशिप पर 62,049 यूनिट्स की बिक्री के साथ मारुति के लिए यूवी की बिक्री में 166% की बढ़ोतरी दर्ज की है.
हुंडई
इस साल जुलाई में 50,701 यूनिट्स की बिक्री के साथ हुंडई दूसरे स्थान पर रही है. हुंडई पिछले महीने की तुलना में 1.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ स्थिर रही है. पिछले साल इसी महीने के दौरान, हुंडई ने 50,500 यूनिट्स की बिक्री के साथ सालाना आधार पर 0.4 प्रतिशत की मामूली बढ़त दर्ज की है. वहीं कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में 0.4 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.
टाटा मोटर्स
जुलाई 2023 में 47,630 यूनिट्स की बिक्री के साथ टाटा मोटर्स ने पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में तीसरा स्थान बरकरार रखा है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 47,506 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जिससे साल-दर-साल 0.3 प्रतिशत की स्थिर बढ़ोतरी हुई है. जून में यह आंकड़ा 47,240 यूनिट का था. हुंडई की तरह टाटा मोटर्स की बाजार हिस्सेदारी भी 0.4 प्रतिशत घट गई है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा
महिंद्रा ने जुलाई 2023 में सालाना आधार पर 30 प्रतिशत की उच्चतम बढ़ोतरी दर्ज की है, क्योंकि घरेलू कार निर्माता ने 36,201 यूनिट्स की बिक्री की है, जो घरेलू बाजार में इसकी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री संख्या है. पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में महिंद्रा की बाजार हिस्सेदारी 2.1 प्रतिशत बढ़ गई. जून 2023 में, कंपनी ने 32,585 यूनिट्स की बिक्री की, जिससे MoM में 11 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
टोयोटा
टोयोटा ने जुलाई 2023 में 20,759 कारें बेचकर किआ को पांचवें स्थान से हटा दिया है. पिछले वर्ष इसी महीने के दौरान, जापानी वाहन निर्माता ने 5.4 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज करते हुए 19,693 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी. यह Hyryder और Innova Hycross जैसे नए मॉडलों के प्रवेश से संभव हुआ है.