ये हैं भारत की बिकने वाली टॉप 5 कारें, पहले नंबर पर इस कार ने मारी बाज़ी
देश में मई के दूसरे हफ्ते से लॉकडाउन नियमों में ढील बरतने के बाद धीरे-धीरे कंपनियां मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री शुरू हुई है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की वजह से लोकडाउन की वजह ऑटो कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. देश में मई के दूसरे हफ्ते से लॉकडाउन नियमों में ढील बरतने के बाद धीरे-धीरे कंपनियां मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री शुरू हुई है. लेकिन अभी भी बिक्री के आंकड़े काफी खराब रहे. यहां हम मई 2020 महीने में बिक्री टॉप 5 कारों के बारे में बता रहे हैं.
Hyundai Creta
हुंडई ने मई महीने में अपने लोकप्रिय SUV क्रेटा की 3,212 यूनिट की बिक्री करके नंबर-1 पर रही. हाल ही में हुंडई ने नई क्रेटा को लॉन्च किया है. नई क्रेटा की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 17.20 लाख रुपये के बीच है. क्रेटा तीन इंजन ऑप्शन में आती है.
Maruti Ertiga
टॉप 5 कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी की Ertiga मई में दूसरे नंबर पर रही है. मई में मारुति ने Ertiga की 2,353 यूनिट्स की बिक्री की है. इस गाड़ी की कीमत 7.59 लाख रुपये से शुरू होती है. यह पेट्रोल और सीएनजी वर्जन में उपलब्ध है.
Maruti Dzire
तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी की यह लोकप्रिय सब-कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर रही. मई महीने में कंपनी ने डिजायर की 2,215 यूनिट्स की बिक्री की है. इस कार की कीमत 5.89 लाख रुपये से शुरू होती है.
Mahindra Bolero
चौथे नंबर पर महिंद्रा की बोलेरो रही है. मई महीने में इस कार की 1,715 यूनिट्स की बिक्री की है. हाल ही में कंपनी ने बोलेरो का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था. बोलेरो की कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू होती है.
Maruti Eeco
मई महीने में मारुति सुजुकी ने Eeco की 1,617 यूनिट्स बेच कर पांचवे नंबर पर अपनी जगह बनाई. इस कार की कीमत 3.80 लाख रुपये से शुरू होती है. यह पेट्रोल और CNG वर्जन में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें