नई दिल्ली: ऑटो सेक्टर के लिए जुलाई का महीना बिक्री के लिए से थोड़ा संतोषजनक रहा है, ऐसे में एक्सपर्ट मानते हैं कि आने वाला समय ऑटो सेक्टर के लिए बेहतर साबित होगा, आने वाले इस फेस्टिव सीजन में उम्मीद जताई जा रही है कि गाड़ियों की बिक्री में इजाफा देखने को मिल सकता है. इस साल जुलाई महीने में बिकने वाली 5 MPV गाड़ियों के बारे में हम बता रहे हैं.


Kia Carnival 


Kia Motors की प्रीमियम MPV Carnival ने आते ही बाजार में अपना नाम बना लिया. जुलाई महीने में कंपनी Carnival की 232 यूनिट्स बेचने में सफल रही है. जुलाई महीने में यह पांचवी सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV बनी है. Kia Carnival की कीमत 24.95 लाख रुपये से शुरू होती है.


Maruti XL6


मारुति सुजुकी की यह प्रीमियम MPV है. जुलाई महीने में इस गाड़ी की 1,874 यूनिट्स बिक्री हैं, जिसके बाद यह चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बनी है.Maruti XL6 की कीमत 9.84 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 6 सीटिंग की सुविधा मिलती है. अपने स्पोर्टी डिजाइन से यह लोगों को पसंद आ रही है.


Toyota Innova Crysta 


Toyota ने जुलाई महीने Crysta की 2,927 यूनिट्स की बिक्री की है, जिसके बाद यह जुलाई महीने की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनी है. इनोवा क्रिस्टा के पेट्रोल मॉडल की कीमत 15.66 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके डीजल मॉडल की कीमत 16.44 लाख रुपये से शुरू होती है.


Renault Triber 


जुलाई महीने में Triber तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV बनी है. कंपनी ने जुलाई महीने में इसकी  3,076 यूनिट की बिक्री की है.Triber की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है.


Maruti Ertiga


Maruti ने Ertiga की जुलाई महीने में 8,504 यूनिट्स की बिक्री की है जिसके बाद यह सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV बन गई है. Ertiga की कीमत 7.59 लाख रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें 



Hyundai और Renault की कारों पर इस महीने मिल रहा है शानदार डिस्काउंट


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI