(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जुलाई महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाले ये हैं टॉप 5 स्कूटर्स, जानिए कौन है सबसे आगे
हम आपको आपको उन 5 स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं जो जुलाई महीने में सबसे ज्यादा बिके हैं, यानी अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये सभी स्कूटर्स अपनी परफॉरमेंस, फीचर्स और कीमत में मामले में कितने बेहतर होंगे.
नई दिल्ली: इस रिपोर्ट में हम आपको आपको उन 5 स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं जो जुलाई महीने में सबसे ज्यादा बिके हैं, यानी अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये सभी स्कूटर्स अपनी परफॉरमेंस, फीचर्स और कीमत में मामले में कितने बेहतर होंगे, ऐसे में अगर अप एक नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपको एक नया स्कूटर खरीदने में मदद करेगी.
5. Hero Pleasure
हीरो मोटोकॉर्प का Pleasure स्कूटर इस बार नंबर पांच पर है, कंपनी ने इस स्कूटर की 15,012 यूनिट्स की बिक्री की है. हीरो ने Pleasure को खास गर्ल्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है और इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स को भी जगह मिलती है.
4. Suzuki Access
125cc सेगमेंट में सुजुकी का Access जुलाई महीने में चौथे स्थान पर रहा है. कंपनी ने इस स्कूटर की कुल 15,540 यूनिट्स बेचीं हैं. अपने सेगमेंट में यह एक काफी पॉपुलर स्कूटर है और इसमें कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया है. इसका इंजन काफी दमदार है.
3. TVS Ntorq
TVS मोटर का Ntorq स्कूटर टॉप 3 बेस्ट सेलिंग स्कूटर की लिस्ट में है, कंपनी ने Ntorq की जुलाई महीने में कुल 18,680 यूनिट्स की बिक्री की है जिसके बाद यह स्कूटर नंबर 3 पर है. यह एक कनेक्टेड स्कूटर है, आप अपने स्मार्टफोन से इसे कनेक्ट कर सकते हैं. इसका स्टाइल और फीचर्स ग्राहकों को काफी लुभा रहे हैं.
2. TVS Jupiter
TVS मोटर का Jupiter स्कूटर एक बार दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना है. जुलाई महीने में कंपनी ने इस स्कूटर की कुल 37,831 यूनिट्स की बिक्री की थी. बेहतर राइड और आराम के लिए यह एक अच्छा स्कूटर है.
1. Honda Activa
और इस बार भी हमेशा की तरह पहले स्थान पर है होंडा का एक्टिवा स्कूटर, जुलाई महीने में कंपनी ने इस स्कूटर की 1,21,668 यूनिट्स की बिक्री की है. देखने वाली बात यह है कि Jupiter और Activa के बीच बिक्री के आंकड़े में काफी बड़ा अंतर है.
यह भी पढ़ें