नई दिल्ली: सभी कार निर्मता कंपनियों ने अपनी फरवरी महीने की बिक्री की रिपोर्ट्स पेश कर दी है. इस साल फरवरी महीने में कारों की कुल 2,50,698 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि फरवरी 2019 के आंकड़ो के हिसाब से यह
बिक्री 6.7 फीसदी कम है.


इस साल भारत में पेसेंजर कारों की कुल बिक्री 2019 के मुकाबले कम रही, जबकि हैचबैक कारों ने पिछले साल के मुकाबले बेहतर बिक्री की है.इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं फरवरी 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली वो 5 कारें जिन्होंने लोगों के दिलों को भी जीता.


1. मारुति सुजुकी स्विफ्ट
फरवरी 2020 में मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट की 18,696 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि पिछले साल कंपनी सिर्फ 18,224 कारों की ही बिक्री कर पायी थी. स्विफ्ट अपनी परफॉरमेंस, डिजाइन और स्पेस की वजह से काफी लोकप्रिय है. यह काफी समय से भारत की सबसे कामयाब कार है.फरवरी महीने की यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों से सबसे आगे है.


2. मारुति सुजुकी वैगनआर
मारुति की वैगनआर अब पूरे परिवार को पसंद आ रही है, अब इसमें ज्यादा स्पेस मिलता है और यह पहले से ज्यादा बेहतर भी हुई है. फरवरी 2020 में कंपनी ने इसकी 18,235 यूनिट्स की बिक्री की थी, जबकि फरवरी 2019 में कंपनी इस कार की सिर्फ 15,661 यूनिट्स ही बेच पाई थी. बिक्री के मामले में यह कार दूसरे नंबर पर है.


3. मारुति सुजुकी ऑल्टो
तीसरे नंबर पर भी मारुति सुजुकी की छोटी कार ऑल्टो है, फरवरी 2020 में कंपनी ने इस कार की 17, 921 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 24,751 यूनिट्स का रह था, यानी इस बार इस कार की बिक्री में कमी आई है.


4. मारुति सुजुकी बलेनो
यह एक स्टाइलिश कार है जोकि अपने स्पेस के लिए भी जानी जाती है. फरवरी 2020 में कंपनी ने इस कार की 16,585 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि फरवरी 2019 में यह आंकड़ा 17, 944 यूनिट्स की बिक्री का रहा था.


5. हुंडई ग्रैंड i10
पांचवे नंबर पर है हुंडई की ग्रैंड i10, कंपनी ने फरवरी 2020 में इसकी 10, 407 यूनिट्स की बिक्री की है, जोकि बीते साल की तुलना में 14.80 फीसदी ज्यादा रही थी.


यह भी पढ़े 



Suzuki Access 125 BS6 को खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने बढ़ा दिए इतने दाम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI