Top 5 best-selling SUVs in April 2024: ग्राहकों के बीच अपनी बढ़ती लोकप्रियता के साथ एसयूवी की बिक्री में तेजी आई है और अप्रैल 2024 में लगातार दूसरे महीने, टाटा मोटर्स ने इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी सहित अन्य सभी कार निर्माता कंपनियों को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया है. साथ ही हुंडई को भी नई क्रेटा के साथ शानदार सफलता मिल रही है, जबकि महिंद्रा, स्कॉर्पियो की बिक्री के साथ अपनी स्थिति को मजबूत बनाए हुए है. तो आइए जानते हैं अप्रैल 2024 में किन 5 एसयूवी की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है.
टाटा पंच
टाटा पंच का दमदार प्रदर्शन लगातार जारी है, क्योंकि यह न केवल पिछले महीने सबसे ज़्यादा बिकने वाली एसयूवी थी, बल्कि अप्रैल 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी थी. पिछले महीने टाटा ने पंच की 19,158 यूनिट बेचीं, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान इसकी 10,934 यूनिट बेची गई थीं, जिसमें सालाना आधार पर 75 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा
दूसरे स्थान पर मारुति सुजुकी की ब्रेज़ा है. अप्रैल 2024 में मारुति सुज़ुकी ने इस एसयूवी की 17,113 यूनिट की बिक्री की, जो अप्रैल 2023 की तुलना में 45 प्रतिशत की सालाना बढ़त थी. पिछले साल अप्रैल में मारुति सुजुकी ने ब्रेज़ा की 11,836 यूनिट बेची थी.
हुंडई क्रेटा
थोड़ी गिरावट के बाद हुंडई क्रेटा की बिक्री में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है, अप्रैल 2024 में, हुंडई ने क्रेटा की 15,447 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि अप्रैल 2023 के दौरान, कंपनी ने 14,186 यूनिट की बिक्री की थी. पिछले महीने इसकी बिक्री में वार्षिक आधार पर 9 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो
बिक्री के मामले में चौथे स्थान पर महिंद्रा स्कॉर्पियो है, जो पिछले कुछ महीनों से टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में लगातार बनी हुई है. अप्रैल 2024 में, महिंद्रा ने स्कॉर्पियो की 14,807 यूनिट की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान, महिंद्रा ने इसकी 9,617 यूनिट बेचीं थी. अप्रैल 2024 में, महिंद्रा स्कॉर्पियो ने सालाना आधार पर 54 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स
अप्रैल 2024 की पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी मारुति सुजुकी फ्रोंक्स रही, जो मारुति सुज़ुकी की सबसे नई एसयूवी में से एक है. पिछले महीने, फ्रोंक्स की 14,286 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि अप्रैल 2023 में इसकी 8,784 यूनिट्स बिकी थी, जिसमें कंपनी ने साल-दर-साल 63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.
यह भी पढ़ें -
कल भारत में लॉन्च होगी न्यू जेनरेशन मारुति स्विफ्ट, जानिए संभावित कीमत और खासियत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI