नई दिल्ली: हर गाड़ी में उसकी बैटरी का भी खास रोल होता है, लेकिन अक्सर लोग बैटरी पर ज्यादा ध्यान नहीं देते और एक दिन अचानक बैटरी डाउन पड़ जाती है और गाड़ी स्टार्ट नहीं हो पाती. इतना ही नहीं कई बार लम्बे समय से गाड़ी खड़ी रहने से भी बैटरी की सेहत खराब हो सकती है. ऐसे में हम आपको बैटरी रखरखाव को लेकर कुछ टिप्स बता रहे हैं. आइए जानते हैं.


बैटरी के टर्मिनल पर ग्रीस लगाने बचें


सर्विस कराते समय अक्सर मैकेनिक बैटरी के टर्मिनल पर ग्रीस लगा देते हैं जोकि ठीक नहीं है, बैटरी एक्सपर्ट मानते हैं कि टर्मिनल पर ग्रीस लगाने से बैटरी खराब हो सकती है. इसलिए ग्रीस की जगह पैट्रोलियम जैली या फिर वैसलीन का इस्तेमाल किया जा सकता है.


टर्मिनल की जांच जरूरी


बैटरी एक्सपर्ट की माने तो महीने में दो बार बैटरी की जांच करना अनिवार्य है.अक्सर बैटरी टर्मिनल के पास एसिड जमा हो जाता है जोकि बैटरी का दुश्मन है. इसलिए इसकी सफाई करना बेहद जरूरी होता है.अगर बैटरी मेंटेनेंस फ्री नहीं है और उसमें बैटरी वाटर का इस्तेमाल किये जाता है.


बैटरी की खराब सेहत का पता ऐसे लगायें


ड्राइव करते समय अगर हॉर्न ठीक से न बजे, या रात में ड्राइव करते समय अगर हेडलाइट कम या ज्यादा हो रही हो, समझ जाना चाइये कि बैटरी में गड़बड़ है. इसके अलावा अगर बैटरी के टर्मिनल के आस-पास सफेद निशान देखने को मिले तो यह बैटरी के खराब होने के संकेत हैं. इतना ही नहीं यदि स्पीडो मीटर में बैटरी की लाइट ठीक से नहीं दिख रही तो समझ जाना चाइये की बैटरी खराब हो रही है.


कब बदलें बैटरी


वैसे आजकल ज्यादातर बैटरी 48 महीने की वारंटी के साथ आ रही हैं, लेकिन अक्सर देखने में आता है कि बैटरी एक साल में ही खराब होने लग जाती हैं. और यदि बहुत अच्छा रखरखाव हो तो बैटरी 2 साल तक चल जाती है. इसलिए हर 2 साल में बैटरी बदल लेना ही बेहतर रहता है, वरना बाद में दिक्कतें बढ़ जाती हैं.


ऐसे बढ़ेगी बैट्री की लाइफ


अगर आप कभी कभी गाड़ी चलाते हैं तो, अपनी गाड़ी को एक दिन छोड़कर एक दिन कुछ देर के लिए स्टार्ट करके रखें,  इससे बैटरी चार्ज हो जाएगी. इसके अलावा इस बात पर भी गौर करें तो बैटरी अपनी जगह पर बिलकुल फिट है या नहीं, क्योकिं कई बार कमजोर  फिटिंग के चलते बैटरी को नुकसान होता है.


यह भी पढ़ें



अगर आप अपनी पुरानी कार को बढ़िया दाम में बेचना चाहते हैं तो इन 6 बातों का रखें ध्यान


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI