Top 5 125cc Bike: भारतीय बाजार में अलग अलग सेगमेंट में ढेर सारी बाइक मौजूद हैं. लेकिन 125cc सेगमेंट में मौजूद मॉडल्स की बहुत अधिक डिमांड है. इसलिए आज हम आपको इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 बाइक के बारे में बताने वाले हैं. जिससे यदि आप अपने लिए एक शानदार बाइक चुन सकते हैं. 


बजाज सीटी 125एक्स


बजाज की इस बाइक में 124.4 सीसी का सिंगल सिलेंडर लगा है. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इस बाइक में 59.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. इसके दो वेरिएंट्स मौजूद हैं. इस बाइक की शुरूआती एक्स शोरूम 72,077 रुपये है, जबकि इसका टॉप वैरिएंट 75,277 रुपये में उपलब्ध है. यह इस सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक है. 


होंडा एसपी 125


होंडा एसपी का लुक बहुत ही शानदार है. यह दो वेरिएंट में आती है. इसमें 123.94 cc का इंजन मिलता है, जिसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 84,204 रुपये से लेकर 88,204 रुपये तक है. इस बाइक में 65 kmpl का माइलेज मिलता है. 


हीरो सुपर स्पलेंडर


हीरो की सुपर स्प्लेंडर बाइक में 124.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जिसे 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह बाइक कुल 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इसमें 80 kmpl का माइलेज मिलता है. यह बाइक 77,918 रुपये से 83,248 रुपये तक की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. 


होंडा शाइन


होंडा की यह बाइक सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय बाइक है, इसके चार वेरिएंट्स उपलब्ध हैं. शाइन में 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन उपलब्ध है, जो 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. इसमें 65 kmpl की माइलेज मिलती है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 78,687 रुपये से 84,187 रुपये के बीच है. 


टीवीएस राइडर


टीवीएस राइडर एक शानदार स्पोर्ट्स लुक के साथ आती है. इसमें 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. इसके दो वेरिएंट्स बाजार में उपलब्ध है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 85,973 रुपये से 99,990 रुपये के बीच है. इसमें 67 kmpl का माइलेज मिलता है.


ये भी पढ़ें: 50 साल पहले सिर्फ इतने रुपये में आ जाती थी एंबेसेडर, फिएट! आज उससे ज्यादा की आती है साइकिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI