भारत में पिछले कुछ दिनों में टू व्हीलर्स की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है. खास तौर से मध्यमवर्ग अपने पास बाइक रखना जरूर पसंद करता है. तंग गलियों और सड़कों पर लगे भारी जाम की स्थिति में बाइक से बेहतर वाहन नहीं हो सकता. दोपहिया मार्केट के बेस्ट सेलर सेगमेंट में 100 -110 cc की बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है. कम कीमत की वजह से एक बड़ा वर्ग इन बाइक्स को पसंद करता है. यही वजह है कि बाइक कंपनियां इस सेगमेंट में शानदार फीचर्स वाली बाइक लॉन्च कर रही हैं. इनमें आपको सेमी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ड्यूल टोन कलर और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं. आज हम आपको ऐसी 5 शानदार बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको काफी पसंद आएंगी.


1- Bajaj Platina 110 H-Gear- बजाज की प्लेटिना सबसे पॉपुलर बाइक है कंपनी ने 2019 में इस बाइक को H-गियर वैरिएंट के साथ लांच किया था. इस बाइक में 5 गियर हैं. इसके अलावा फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं. अगर कीमत की बात करें तो 64 ,301 रूपये से ये बाइक शुरु होती है.


2- Hero Splendor I-Smart- भारत की पहली BS6 बाइक है.  इसमें दी गई I-Smart टेक्नोलॉजी जरुरत न होने पर खुद ही इंजन को बंद कर लेती है. इससे ईंधन की खपत काफी कम हो जाती है.  डिस्क ब्रेक मॉडल के साथ ये बाइक 68,850 रूपये से शुरु होती है.


3- TVS Radeon- TVS की ये 110 cc के इंजन वाली बाइक 8.2 bhp की पावर और 8.7 Nm का टार्क जनरेट करती है. इसमें डिस्क ब्रेक जैसे खास फीचर्स भी दिए गए हैं. इस बाइक के फ्यूल टैंक की क्षमता 10 L है. टीवीएस ने इस बाइक की एक्स-शोरुम कीमत 68 037 रूपये रखी है.


4- Hero Passion Pro- स्प्लेंडर I-Smart की तरह ही पैशन प्रो में भी I-Smart टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 113 cc का इंजन है जो की 6.73 KW की पावर और 9.89 Nm का टार्क जनरेट करता है.  डिस्क ब्रेक मॉडल वाली ये बाइक 69,600 रूपये से शुरु होती है.


5- Honda Livo - 110cc इंजन वाली ये सबसे मंहगी बाइक में से एक है. इस बाइक के डिस्क ब्रेक मॉडल की कीमत 75,748 रुपये से शुरु होती है. आपको 4  कलर ऑप्शन में ये बाइक मिल जाएगी. बाइक में ट्यूबलेस टायर और 6 -स्पोक अलॉय व्हील के अलावा कई खास फीचर्स दिए गए हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI