कोरोना की वजह से मंदी की मार झेल रहे ऑटो सेक्टर ने 2021 में रफ्तार पकड़ ली है. देश-विदेश की टॉप ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी कार लॉन्च कर रही हैं. ऐसे में अगर आप भी इस साल नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपका बजट 5 लाख रुपए तक का है तो हम आपको मारुति, रेनॉ और टाटा की ऐसी शानदार कारों के बारे में बता रहे हैं जो आपके बजट के अंदर ही पड़ जाएंगी. ये हैचबैक कार डिजाइन और लुक में बेहद आकर्षक हैं. आप इनमें से कोई भी कार अपने घर ला सकते हैं. आइये जानते हैं पूरी डिटेल.


Maruti Wagon R- मारुति की सबसे पसंदीदा हैचबैक कार में से एक है वैगनआर. भारत में वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. कंपनी ने वैगनआर में 1.2 लीटर का इंजन दिया है. जो 83Ps की पावर और 113Nm का टॉर्क देता है. कीतम के लिहाज से भी ये कार काफी किफायती है. वैगनआर की शुरुआती कीमत 4.66 लाख रुपये है.


Tata Tiyago- हैचबैक सेगमेंट में टाटा मोटर्स की ये कार सबसे शानदार है. हाल में इस कार का लिमिटेड एडिशन भी लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इस कार में बीएस 6 इंजन दिया है. आपको 6 वेरिएंट में ये कार मिलेगी. कीमत की बात करें तो आपके बजट में ये कार बिल्कुल फिट बैठती है. इस कार की शुरुआती कीमत 4 लाख 60 हजार रुपये है. कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 86Ps की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. माइलजे के मामले में भी ये कार काफी दमदार है. टियागो 23 किलो. पर लीटर का माइलेज देती है.


Renault KWID- रैनॉल्ट की इस कार की शुरुआती कीमत 2.92 लाख रुपये है. रैनो क्विड में 1.0 लीटर का BS 6 इंजन दिया है, जो 68Ps की पावर और 91Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर स्टीयरिंग जैसे कई हाईटेक फीचर्स दिए है. माइलेज के मामले में भी ये काफी पावरफुल कार है क्विड आपको 25.1Kmpl का माइलेज देती है.


Renault Kiger – सबसे सस्ती सब कॉम्पैक्ट SUV कार में शामिल किगर भी आपके बजट में है इस कार की शुरुआती कीमत भी 5 लाख तक हो सकती है. इस सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी में आपको दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे. BS6 मानक वाला 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन, जो 71bhp की पावर और 96Nm का टार्क जेनरेट करता है. वहीं दूसरा 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, जो 99bhp की पावर और 160Nm का टॉर्क देगा. इस कार का इंजन 5 स्पीड मैनुअल, ऑटोमैटिक और CTV गियरबॉक्स के साथ आता है.


Maruti Alto 800- मारुति अपनी फैमिली कार ऑल्टो 800 का नया वर्जन इस साल लॉन्च करेगी. इस पांच-सीटर हैचबैक कार को भारत में काफी पसंद किया जाता है. 2.99 लाख रुपये के किफायती बजट में आप मारुति ऑल्टो खरीद सकते हैं. ऑल्टो में कंपनी ने 0.8 लीटर का BS 6 मानक वाला इंजन दिया है जो 48ps की पावर और 69 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कार का माइलेज 22.5Kmpl का है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI