जुलाई के महीने Maruti Suzuki की ये कारें ग्राहकों को आईं सबसे ज्यादा पसंद, देखें लिस्ट
जुलाई महीने में मारुति सुजुकी की बिक्री में इजाफा हुआ है. कंपनी ने पिछले महीने के आंकड़े जारी किए हैं. सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में पहले नंबर पर कंपनी की ऑल्टो कार है.
![जुलाई के महीने Maruti Suzuki की ये कारें ग्राहकों को आईं सबसे ज्यादा पसंद, देखें लिस्ट Top 5 cars sold by Maruti Suzuki in July see list here जुलाई के महीने Maruti Suzuki की ये कारें ग्राहकों को आईं सबसे ज्यादा पसंद, देखें लिस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/18030133/swift.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मारुति सुजुकी ने अपने जुलाई के आंकड़े पेश कर दिए हैं. इस महीने कंपनी की बिक्री में इजाफा देखने को मिला है. कोरोना वायरस के इस दौर में बिक्री में बढ़त होना अपने आप में खास बात है. आइए जानते हैं कंपनी ने इस महीने सबसे ज्यादा कौनसी कारें बेची हैं.
Maruti Suzuki Alto जुलाई महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में पहले नंबर पर आती है मारुति सुजुकी ऑल्टो. जुलाई में इस कार की 13,654 यूनिट बिकी हैं. साल 2019 में इसी महीने ऑल्टो की 11,577 यूनिट बिकी थीं. इस कार की बिक्री में 17.94 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
Maruti Suzuki WagonR इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है वैगनआर. जुलाई में इस कार की 13,515 यूनिट बिकी हैं, जबकि पिछले साल इसी महीने इस कार की 15,062 यूनिट बिकी थीं. हालांकि कार की बिक्री सेल में 10.27 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली है.
Maruti Suzuki Baleno मारुति की ये कार जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली तीसरे नंबर की कार है. इस साल जुलाई में बलेनो कार की 11,575 यूनिट बिकी हैं, जबकि पिछले साल इसी महीने 10,482 कार बिकी थीं. इस कार की बिक्री में 10.43 फीसदी का इजाफा पाया गया है.
Maruti Suzuki Swift चौथे नंबर पर इस लिस्ट में आती है मारुति सुजुकी स्विफ्ट. कंपनी जुलाई में डिजायर की 10,173 यूनिट बेची. अगर पिछले साल की बात करें तो पिछले साल जुलाई में स्विफ्ट की 12,677 यूनिट कारें बेची गईं थी. इस साल कंपनी ने इस कार की बिक्री में 19.75 की गिरावट सेल में दर्ज की है.
Maruti Suzuki Dzire इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर है डिजायर. जुलाई में इस कार की 9,046 यूनिट बेची गई. वहीं जुलाई 2019 में इस कार की 12,923 यूनिट बेची गईं थी. इस कार की सेल में 30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें
पेट्रोल इंजन के साथ दुनिया के सामने आई Mahindra Thar 2020, ये फीचर्स भी हैं खास Kia Motors की Kia Stinger आई दुनिया के सामने, ये हैं स्पेशल फीचर्स और डिजाइन![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)