अगर कम बजट में कार लेना चाहते हैं तो इस वक्त मार्केट में आपको कई ऐसी कारें मिल जायेगी जिनकी कीमत 5 लाख से कम है. अच्छी बात ये है कि इन कारों पर फेस्टिवल सीज़न में अच्छा डिस्काउंट और मिल रहा है. कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिये कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के अलावा दूसरे ऑफर्स भी दे रही हैं ऐसे में इस वक्त कार लेने में फायदा ही फायदा है


Maruti S-Presso


देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुज़ुकी की कारें हमेशा मिडिल क्लास की फेवरेट रही हैं. सबसे कॉम्पैक्ट एसयूवी के मार्केट में भी मारुति सुज़ुकी की एस प्रेसो कार अच्छी खासी पॉपुलर है. माइक्रो एसयूवी की केटेगरी में आने वाली इस कार में  998cc का 3 सिलेंडर K10B पेट्रोल इंजन है. इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों का ऑप्शन है.  एस प्रेसो 22 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. इस कार की कीमत 3.7 लाख रुपये से शुरु है. एस प्रेसो कार पर फेस्टिवल सीज़न में करीब 48 हजार का डिस्काउंट चल रहा है. इस कार पर 23 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है


Maruti Suzuki Alto 


मारुति सुज़ुकी की ऑल्टो कार आज भी सबसे ज्यादा बिकने वाली सबसे सस्ती कार है जो ग्राहकों को पसंद आती है. ऑल्टो में 796cc का 3 सिलेंडर इंजन लगाया गया है. इस कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है. माइलेज की बात करें तो ऑल्टो कार 1 लीटर पेट्रोल में  22 किलोमीटर तक का माइलेज दे देती है. इस कार में सीएनजी मॉडल भी है और उसका माइलेज 30 किलोमीटर से ज्यादा आता है. ऑल्टो की कीमत करीब 3 लाख रुपये से शुरु है. इस कार पर 30 हजार तक के बेनिफिट मिल रहे हैं जिसमें 20 हजार का एक्सचेंज बोनस है. इसके अलावा 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5 हजार के एडिशनल डिस्काउंट मिल रहे हैं


Hyundai Santro


हुंडई की स्माल सेगमेंट में सैंट्रो कार खूब पॉपुलर है. नयी सेंट्रो भी 5 लाख से कम की कार है. इस कार में 1086cc का इंजन है. अगर माइलेज की बात करें तो ये करीब 18 किलोमीटर का माइलेज देती है. सेंट्रो कार की कीमत साढ़े चार लाख रुपये से शुरु है. इस कार पर फेस्टिवल सीज़न में करीब 45 हजार का डिस्काउंट है . सेंट्रो के अलग अलग मॉडल पर 25 हजार तक का का कैश डिस्काउंट मिल रहा है इसके अलावा 25 हजार का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. 5 हजार रुपये का डिस्काउंट सरकारी कर्मचारियों के लिये है.


Datsun Go 


5 लाख से कम के बजट में कार खरीदने के लिये डटसन गो का भी ऑप्शन है. डटसन गो  का इंजन 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है. ये कार में 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन  है. डटसन गो 1 लीटर फ्यूल में करीब 20 किलोमीटर का माइलेज देती है और इस कार की कीमत 4 लाख रुपये से शुरु है. इस कार पर करीब 55 हजार तक के ऑफर्स मिल रहे हैं. डटसन गो खरीदने पर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 20 हजार का एक्सचेंज बोनस , 7 हजार रुपये का कॉर्पोरेट बोनस और करीब 7 हजार के दूसरे डिस्काउंट मिल रहे हैं.


Renault Kwid BS6


सस्ती कार लेना चाहते हैं तो रेनॉ की Kwid BS6 भी ले सकते हैं. इस कार में 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर, पेट्रोल इंजन है. ये कार करीब 22 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. रेनॉ की Renault Kwid BS6 की कीमत करीब 3 लाख रुपये से शुरु है लाख रुपये है. इस कार पर फेस्टिवल सीजन में करीब 25 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है जिसमें से 10 हजार का कैश डिस्काउंट और 15 हजार तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI