टॉप 5 सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार, जानिए क्या है कीमत और माइलेज
ऑटोमैटिक कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब सस्ती कारों में भी ऑटोमैटिक मॉडल्स आने लगे हैं. इन कारों में आपको शानदार फीचर्स मिलेंगे और इन्हें चलाना भी आसान होता है. आज हम आपको ऐसी सस्ती ऑटोमैटिक कारों के बारे में बता रहे हैं. जो आपके बजट में होंगी.
ऑटो सेक्टर में तेजी से ऑटोमैटिक कार लॉन्च हो रही हैं. चलाने में आसान और माइलेज में भी आगे होने की वजह से लोगों में ऑटोमेटिक कार का क्रेज काफी बढ़ गया है. यही वजह है कंपनियां अपने शानदार मॉडल्स में ऑटोमैटिक सुविधा दे रही हैं. आपको ऑटोमैटिक कारों की अच्छी खासी रेंज मिल जाएगी. हालांकि ज्यादातर ऑटोमैटिक कार प्रीमियम सेगमेंट में आती हैं और कीमत भी काफी होती है लेकिन अब कम बजट में भी आपको ऑटोमैटिक कार मिल जाएंगी. मारुति, हुंडई और रेनॉल्ट की कई लो बजट कार आपको फुल ऑटोमैटिक फीचर्स के साथ मिल जाएंगी. अगर आप ऑटोमैटिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये है देश में मिलने वाली टॉप 5 सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कारों की लिस्ट.
Maruti Suzuki Celerio- मारुति की कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है. आपको मारुति की कम रेंज वाली कारों में भी ऑटोमैटिक वाले फीचर्स मिल जाएंगे. मार्केट में मारुति सुजुकी की सिलेरियो काफी डिमांडिंग कार है. इस कार में 998 सीसी का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 50 केडब्ल्यू की पावर और 90 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. सिलेरियो ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस कार है. सिलेरियो की एक्स शोरूम कीमत 5,13,138 रुपये है.
Maruti Suzuki Alto- मारुति की सस्ती और टिकाऊ कार में ऑल्टो का नाम शामिल है. इस कार को मार्केट में 20 साल हो चुके हैं अब आपको ऑल्टो का ऑटोमैटिक वर्जन भी मिल जाएगा. मारुति सुजुकी ऑल्टो के 10 में 998 सीसी वाला इंजन दिया गया है जो कि 50 केडब्ल्यू की पावर और 90 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. ऑल्टो ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस कार है. ऑल्टो ऑटोमेटिक की एक्स शोरूम कीमत 4,43,559 रुपये है.
Hyundai Santro- आपको कम बजट की ऑटोमेटिक कार में हुंडई की सेन्ट्रो भी मिल जाएगी. सेंट्रो को लोग लंबे समय से काफी पसंद कर रहे हैं. हुंडई सेंट्रो में 1.1 लीटर का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो 69 पीएस की पावर और 101 एनएम का टॉर्क देता है सेंट्रो ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस कार है. बात करें इसकी कीमत की तो सेंट्रो की एक्स शोरूम कीमत 525,990 रुपये है.
Renault Kwid RXL Easy-R- रैनॉल्ट की क्विड भी आपको ऑटोमेटिक वजर्न में मिल जाएगी. लेटेस्ट फीचर्स से लेस Kwid RXL AMT में पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ड्राइवर साइड एयरबैग, ABS, EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर और 279-लीटर बूट स्पेस दिया गया है. क्विड में 1.0-लीटर, 999 cc का ट्रिपल-सिलेंडर इंजन है जो 67 bhp की मैक्सिमम पावर और 91 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार में Easy-R AMT 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाता है. क्विड ऑटोमेटिक की कीमत 4.54 लाख रुपये है.
Datsun Redi-Go- सस्त ऑटोमेटिक कारों में डैटसन गो भी शामिल है. रेडी-गो में 1.0-लीटर इंजन मिलेगा साथ ही AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. ये इंजन 68 PS की पावर और 91 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. डैटसन रेडी-गो ऑटोमैटिक की कीमत 4.77 लाख रुपये है.
टर्बो-पेट्रोल इंजन का माइलेज बढ़ाने के 5 तरीके, कार चलाते वक्त भूलकर भी न करें ये गलती