Top 5 CNG Cars: खरीदनी है ज्यादा माइलेज वाली सीएनजी कार? तो इन मॉडल्स पर करें विचार, कीमत भी है कम
Hyundai Grand i10 Nios: यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी कारों में से एक है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.16 लाख रुपये से 8.45 लाख रुपये के बीच है.
![Top 5 CNG Cars: खरीदनी है ज्यादा माइलेज वाली सीएनजी कार? तो इन मॉडल्स पर करें विचार, कीमत भी है कम Top 5 CNG Cars See the list of best five CNG Cars of India Top 5 CNG Cars: खरीदनी है ज्यादा माइलेज वाली सीएनजी कार? तो इन मॉडल्स पर करें विचार, कीमत भी है कम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/17/6fad32c777465c1b87db19d0357eb4e91665986617466456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Best CNG Cars In India: इस समय देश में त्योहारों की रौनक देखने को मिल रही है और इसका असर ऑटोमोबाइल बाजार पर भी देखने को मिल रहा है, क्योंकि इस समय वाहनों की खूब बिक्री हो रही है. अक्सर नई गाड़ी खरीदने वाले ग्राहक चाहते हैं कि उनका वाहन बढ़िया माइलेज दे, इसलिए देश में सीएनजी कारों का चलन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में यदि आप भी एक नई सीएनजी कार खरीदने वाले हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं देश में बिकने वाली टॉप 5 सीएनजी कारों के बारे में, तो चलिए देखते हैं इन कारों की पूरी लिस्ट.
Maruti Suzuki Swift
मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी वर्जन में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर, डुअलजेट इंजन के साथ आती है, जो 89 PS की मैक्सिमम पावर और 113 Nm का अधिकतम टॉर्क प्रोड्यूस करता है, जबकि सीएनजी मोड पर यह इंजन 77.49 PS की और 98.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार सीएनजी पर 30.90 km/kg का माइलेज देती है. सीएनजी पावरट्रेन के साथ यह कार VXi और ZXi जैसे दो वैरिएंट्स में आती है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.7 लाख रुपये है.
Hyundai Aura CNG
हुंडई की इस सीएनजी कार में एक 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 83 PS की मैक्सिमम पावर और 113 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. सीएनजी मोड पर यह इंजन 68 bhp की पावर और 95 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह Aura CNG कॉम्पैक्ट सेडान कार बाजार में दो वैरिएंट्स S और SX में उपलब्ध है, जिनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 6.09 लाख रुपये और 8.57 लाख रुपये है.
Tata Tiago iCNG
यह टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती CNG कार है. इस हैचबैक कार में एक 1.2-L, 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन इंजन मिलता है. यह इंजन 86 PS की मैक्सिमम पावर और 113 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है. सीएनजी मोड पर यह इंजन 73 PS की पॉवर और 95 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार सीएनजी पर 26.49 km/ kg का माइलेज देने में सक्षम है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. इस कार की कीमत के साथ 6.30 लाख रुपये से 7.82 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है.
Tata Tigor iCNG
Tata Tigor में फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 86 PS की मैक्सिमम पावर और 113 Nm टॉर्क प्रोड्यूस करता है, जबकि सीएनजी मोड पर यह इंजन 73 PS की पावर और 95 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का एक ही ऑप्शन मिलता है. यह कार XM, XZ और XZ Plus जैसे तीन वैरिएंट्स में आती है. इसकी एक्स शोरूम 7.40 लाख रुपये से 8.59 लाख रुपये के बीच है.
Hyundai Grand i10 Nios
Grand i10 Nios भी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी कारों में से एक है. इसमें एक1.2-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि 83 PS की मैक्सिमम पावर और 113 न्यूटन मीटर मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. सीएनजी पर यह इंजन 68 bhp की पॉवर 95 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलता है. यह कार मैग्ना, स्पोर्ट्ज और एस्टा जैसे 3 वैरिएंट्स में आती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.16 लाख रुपये से 8.45 लाख रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ें :- महीनों तक बिना चार्ज किये चलेगी ये कार, इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मचाएगी धमाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)