10 लाख रूपये से कम की कीमत में Top 5 SUV's- महिंद्रा (Mahindra), हुंडई(hyundai) और निसान (Nissan) समेत तमाम कंपनियों ने भारत में कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट कारों की लॉन्चिंग पहले ही कर चुकी हैं. जिसके चलते भारतीय बाजार में इन कॉन्पैक्ट एसयूवी की अच्छी खासी डिमांड देखने को मिलती है. इन SUV's में पावरफुल परफॉर्मेंस, अफॉर्डेबिलिटी, पर्सनल मोबिलिटी, सेफ्टी फीचर्स और कंफर्ट का अच्छा खासा ध्यान रखा गया. भारत में कुछ लोकप्रिय SUV सेगमेंट कारों की बात करें, तो इसमें आपको Tata Nexon, Renolt Kiger, Kia Sonet, Nissan Magnite और Maruti Suzuki Vitara Brezza देखने को मिलती है. तो चलिए आपको रूबरू कराते हैं 10 लाख रूपये से कम की कीमत में, 5 टॉप एसयूवी सेगमेंट की कारों के बारे में. 


Tata Nexon- 10 लाख रूपये तक की कीमत में टाटा कंपनी की टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon), भारत में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली और सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. आपको बता दें कि Tata Nexon भारत में पहली कॉन्पैक्ट एसयूवी है जिसमें पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन, दोनों के ऑप्शंस देखने को मिलते हैं. यह कार 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 6-speed के manual transmission के साथ आती है. Tata Nexon में आपको डीजल इंजन का विकल्प भी देखने को मिलता है. बेस मॉडल की बात करें तो इसकी कीमत 7.55 लाख रूपये(एक्स शोरूम) है. 


Mahindra XUV300- महिंद्रा XUV300, 8.41 लाख रूपये(एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.  इस एसयूवी में पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन के ऑप्शन देखनें को मिलते हैं. यह एसयूवी 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पैट्रोल इंजन के साथ आती है, जो कि 110bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके डीजल इंजन की बात करें तो यह 1.5 लीटर 4 सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 117bhp की पावर और 300Nm क टॉर्क उत्पन्न करता है.


Kia Sonet- Kia Sonet में आपको 1.2-लीटर का पेट्रोल और 1.5-लीटर का डीजल इंजन देखने को मिलता है. यह कार 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में भी आती है, जो 120bhp की पावर और 172Nm का टार्क उत्पन करने में सक्षम है. Kia Sonet की बेस प्राइस 7.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. साथ ही आपको बता दें कि Kia Sonet तीन अलग-अलग powertrain के ऑप्शंस में भी देखने को मिलती है, वहीं Kia Sonet भारत में Kia Seltos और Carnival के बाद तीसरी कार है.


Hyundai Venue- इस SUV में आपको पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन भी देखने को मिलता है. यह कार 1493cc तक के इंजन के साथ आती है. Hyundai Vanue, किआ सोनेट की तरह ही 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पैट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसमें 120 बीएचपी की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट होता है, जल्द ही कम्पनी इनका न्यू वर्जन लॉन्च करने वाली है. कीमत की बात करें तो Hyundai Vanue की कीमत 6.99 लाख रूपये(एक्स शोरूम) से शुरू होती है, वहीं आपको बता दें कि यह एक 5 सीटर कॉन्पैक्ट एसयूवी कार है.


Renault Kiger- Renault Kiger दो पेट्रोल इंजन वाली कार है. 1.0 लीटर की Capacity का Natural इंस्पायर्ड इंजन आपको पहले वेरिएंट में देखने को मिलता है, जो 72bhp की पावर और 96Nm का पीक टॉर्क उत्पन करता है. दूसरे वेरिएंट की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.0 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन दिया है, जिसमें 100 बीएचपी की पावर और 160Nm का टॉर्क उत्पन्न होता है. मार्केट में Renolt Kiger, 5.45 लाख रूपये(एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है.


यह भी पढ़ें :-


Tata Punch और Maruti Suzuki Ignis में कौन-सी है बेस्ट मिनी SUV?


CNG Cars in India: ये हैं 3 सबसे अधिक माइलेज देने वाली सीएनजी कारें, देखें लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI