Best Electric Bikes: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में अलग अलग ब्रांड्स के कई इलेक्ट्रिक दोपहिया और चारपहिया वाहन मौजूद हैं. ऐसे में यदि आप एक इलेक्ट्रिक बाइक की तालाश में हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं देश के टॉप 5 इलेक्ट्रिक बाइक मॉडल के बारे में.
रिवोल्ट आरवी 400
Revolt RV 400 में एक 72V, 3.24kWh लिथियम-आयन बैटरी लगा हुआ है, जिसे 15A के सॉकेट के साथ चार्ज होने में करीब 4.5 घंटे का समय लगता है. साथ ही इसमें बैटरी स्वैपिंग की भी सुविधा मिलती है. इस बैटरी को 3kW मोटर के साथ जोड़ा गया है. यह मोटर 54Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें 156 किमी की एआरएआई-प्रमाणित रेंज मिलती है. इसकी टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.24 लाख रुपये है.
अल्ट्रावॉयलेट F77 इंजन
अल्ट्रावॉयलेट F77 Recon में एक 29kW का इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है जो 95 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 147kmph की टॉप स्पीड मिलती है. इसमें 10.5kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है, जो कि 307 किमी की IDC (इंडियन ड्राइविंग साइकिल) प्रमाणित रेंज देने में सक्षम है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 3.80 लाख रुपये है.
टोर्क क्रेटोस
Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक में इन-हाउस निर्मित Axial Flux मोटर का इस्तेमाल किया गया है. यह मोटर 7.5kW और 27Nm का पीक आउटपुट देता है. इस मोटर को 4kWh के लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है. इसमें 120km की रेंज मिलने का दावा किया गया है. इसे 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.22 लाख रुपये है.
इलेक्ट्रिक वन क्रिडन
इस बाइक में एक 3 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है. जो कि प्रति चार्ज 110 किमी से अधिक की रेंज देने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटा है. इस इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.36 लाख रुपये है.
ओबेन रोर
ओबेन रोर में 10kW फ्रेम-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जिसे एक 4.4kWh के लिथियम-आयन बैटरी पैक से जोड़ा गया है. इसकी टॉप स्पीड 100 km प्रति घंटा है. यह बाइक 3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इस बाइक में 200km प्रति चार्ज की रेंज मिलती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.02 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :- Bajaj Auto: जनवरी में बढ़ी बजाज की घरेलू बिक्री, विदेशी निर्यात में आई तगड़ी गिरावट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI