Top 5 Electric Scooters: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. बहुत सी कंपनियां अब इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही हैं. कई भारतीय स्टार्टअप ने इस सेगमेंट में एंट्री की है. आज हम आपके लिए भारतीय बाजार में मौजूद कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में बताने जा रहे हैं. अगर आपका इरादा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का है तो आप अपनी पसंद का कोई एक स्कूटर चुन सकते हैं.


Ola Electric



  • OLA Electric S1 और S1 Pro स्कूटर को 15 अगस्त को लॉन्च किया गया है.

  • OLA Electric S1 की कीमत 99,999 रुपये और S1 Pro की कीमत 1,21,999 रुपये है.

  • स्कूटर 750W पोर्टेबल चार्जर के साथ आता है.

  • इसमें 2.9kWh बैटरी को इस्तेमाल किया गया है जिसे छह घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.

  • इन स्कूटर्स की रेंज 118 किलोमीटर बताई जा रही है.


Bajaj Chetak



  • बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के अर्बन वेरिएंट की कीमत 1.42 लाख रुपये और प्रीमियम वेरिएंट की 1.44 लाख रुपये है.

  • इस स्कूटर को इको मोड में 95 किमी की रेंज मिलती है.

  • इसमें 2.9 kWh की बैटरी दी गई है जिसे 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.


Ather 450X



  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 116 किमी है.

  • इसकी कीमत 1.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

  • इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है.

  • 61kWh की बैटरी इसमें लगी है जो 3 घंटे 35 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है.


Simple One 



  • इसे हाल ही में लॉन्च किया गया है.

  • इसमें 4.8kWh की बैटरी लगी है. इ

  • को मोड में इस्तेमाल होने पर स्कूटर 236 किलोमीटर की रेंज पेश करता है।

  • इस स्कूटर की कीमत 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।


Tvs iQube



  • यह स्कूटर 75 किलोमीटर की रेंज पेश करता है.

  • इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

  • 4 kWh की बैटरी इसमें लगी है. इसे 5 घंटे में 80% चार्ज किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: 


Premium Hatchback Cars: पापुलर प्रीमियम हैचबेक कारों के सस्ते मॉडल खरीदने में है फायदा, जानें फीचर्स और कीमत


Honda ने भारत में लॉन्च की CB200X बाइक, जानें इसके जबरदस्त फीचर्स और दाम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI