देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है. पर्यावरण को देखते हुए सरकार भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा दे रही है. ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं पांच बेहतरीन ऑप्शन जो आपकी पसंद बन सकते हैं.


Hero Flash E2
Hero Flash E2 एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है. इसमें 250W ब्रशलेस डीसी (BLDC) इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 48V लिथियम-ऑयन बैटरी लगी है. दावा है फुल चार्ज करने पर ये स्कूटर 65 किलोमीटर चलता है. इसकी टॉप स्पीड 25KMPH है. इसकी बैटरी चार से पांच घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. ये स्कूटर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल से लैस है, जिसके जरिए स्पीड, रेंज, बैटरी चार्ज स्टेटस का पता चलता है. हीरो के इस स्कूटर की कीमत करीब 53,000 रुपये है.


Ampere Reo
हीरो के अलावा Ampere Reo भी आपकी पसंद बन सकता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250W BLDC मोटर के साथ 48V लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है. ये स्कूटर फुल चार्ज करने पर 60 किलोमीटर तक चलता है. इसकी टॉप स्पीड 25 Kmph है. इस स्कूटर की बैटरी छह घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. Ampere Reo के दाम 53,799 रुपये है.


Okinawa R30
इस लिस्ट में Okinawa R30 का नाम भी शामिल है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 250W BLDC मोटर के साथ 48V डिटैचेबल लिथियम-ऑयन बैटरी के साथ आता है. फुल चार्ज पर यह स्कूटर 60 किलोमीटर तक चलता है. इसकी टॉप स्पीड 25 Kmph है. इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो कि स्पीड, रेंज, बैटरी चार्ज स्टेटस के बारे में बताता है. ये रीजेनरेटिव एनर्जी के साथ इलेक्ट्रॉनिक-असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है. इसकी कीमत 59,000 रुपये तय की गई है.


Hero Optima E2
इन सबके अलावा आप Hero Optima E2 को भी घर ला सकते हैं. इस स्कूटर में 48V लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है. इस स्कूटर में 250 W BLDC इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है. स्कूटर की टॉप स्पीड 25 Kmph है. कंपनी ने दावा किया है कि फुल चार्ज करने के बाद यह स्कूटर 65 किलोमीटर की रेंज देता है. इसको फुल चार्ज करने में चार घंटे का समय लगता है. Hero Optima E2 की कीमत 62,000 रुपये तक है.


Okinawa Lite
इस सूची में ओकिनावा का एक और स्कूटर शामिल है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 Kmph है. इसकी बैटरी पांच घंटे में फुल चार्ज हो सकती है. इसमें LED DRL के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं. ये स्कूटर ऑटो-कट फंक्शन के साथ माइक्रो चार्जर, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स से लैस है. इसकी कीमत एक्स-शोरूम में 64,000 रुपये है.


ये भी पढ़ें


इस फेस्टिव सीजन में बाइक खरीदने का बना रहे हैं प्लान, ये 5 बाइक हो सकती हैं बेस्ट ऑप्शन

आपकी कार लंबे समय से खड़ी है तो बैटरी से लेकर टायर्स तक हो सकते हैं खराब, जानिए कैसे करें देखभाल

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI