आजकल टर्बोचार्ज्ड इंजन वाली कारों की डिमांड मार्केट में काफी बढ़ गई है. हाल में टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक एल्ट्रोज़ को लॉन्च किया है. इस कार को कंपनी ने टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में उतारा है. एल्ट्रोज़ के रेगुलर वैरियंट के मुकाबले टर्बो वैरियंट की कीमत में सिर्फ 60 हजार का फर्क रखा गया है. अगर आप टर्बो इंजन वाली कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको 10 लाख से कम कीमत वाली टॉप हैचबैक कारों के बारे में बता रहे हैं. आपको इन कार में लेटेस्ट फीचर्स के अलावा शानदार माइलेज भी मिलेगा.


1- Tata Altroz- टाटा ने प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ को टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है. नई अल्ट्रोज़ में टाटा नेक्सन की मोटर का डीट्यून वर्जन यूज किया गया है. कार का 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 109 BHP की पावर और 140 NM का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है और इसका माइलेज 18.13 किमी प्रति लीटर का है. कार की एक्स-शोरूम कीमत 7.73 से 8.85 लाख के बीच है.


2- Hyundai i20- हुंडई ने पिछले साल नई पीढ़ी की हुंडई i20 कार लॉन्च की थी. कंपनी ने इस प्रीमियम हैचबैक कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 118 HP की पावर और 172 NM का टॉर्क देता है. यह इंजन 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन और 6-स्पीड इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. टर्बो इंजन के साथ i20 का माइलेज 20 किमी प्रति लीटर का है. कार की एक्स-शोरूम कीमत 8.79 लाख रुपये है.


3- Hyundai Aura- इस कार में भी कंपनी ने 1.0 लीटर का 3-सिलंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 98 BHP की पावर और 170 NM का टॉर्क जेनरेट करता है. हुंडई की इस कार का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. जो 20.5 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. कार की एक्स-शोरूम कीमत 8.66 लाख रुपये है.


4- Volkswagen Vento- फॉक्सवैगन वेंटो में 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110 HP की पावर और 175 NM का टॉर्कर जेनरेट करता है. कार का इंजन 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर के साथ आता है. वेंटो कार 16.35 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये है.


5- Volkswagen Polo- फॉक्सवैगन पोलो में भी आपको टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है, इस इंजन की पावर और परफॉरमेंस वेंटो के बराबर है. बात करें कार के माइलेज की तो पोलो 18.24 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. कार की शुरुआती एक्स-शोरुम कीमत 8.34 लाख रुपये है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI