Best Legendary Cars: भारत की टॉप 5 लेंजेंडरी कार, भारत में इन पुरानी कारों का छाया था खुमार
Best Legendary Cars in India: भारतीय बाजार में 90 के दशक में ऐसी कई गाड़ियां आईं, जिनको काफी पसंद किया गया. इन गाड़ियों की सेल भी काफी हुई. इस लिस्ट में मारुति और टोयोटा की गाड़ियों के नाम शामिल हैं.
![Best Legendary Cars: भारत की टॉप 5 लेंजेंडरी कार, भारत में इन पुरानी कारों का छाया था खुमार Top 5 Legendary and Most Iconic Cars of India Maruti 800 Toyota Qualis Esteem Zen Gypsy Best Legendary Cars: भारत की टॉप 5 लेंजेंडरी कार, भारत में इन पुरानी कारों का छाया था खुमार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/24/a50a22f6e7e4f32e67ae7cd87e9ca1131719208762787707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Most Iconic Cars in India: जब भारत में कारों की शुरुआत हुई थी, तो कार जरूरत की चीज नहीं, बल्कि एक लग्जीरियस सामान मानी जाती थी. उस समय कार सिर्फ एक आने जाने का साधन नहीं होती थी, बल्कि फैमिली का स्टेटस सिंबल भी मानी जाती थी. ये गाड़ियां आपको आज भले ही न के बराबर दिखाई दें, लेकिन एक समय पर ये अपने सेगमेंट की किंग की थी.
मारुति सुजुकी 800 (Maruti Suzuki 800)
सबसे पहले हम मारुति सुजुकी 800 (Maruti Suzuki 800) की बात करेंगे. कंपनी ने इसका प्रोडक्शन 1993 में शुरू किया था और 2014 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया था. भारत में ये मारुति की तरफ से आने वाली पहली कार थी. साल 1983 में इसे 52,500 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. इसमें 796 cc का थ्री-सिलेंडर इंजन मिलता था, जो कि 40hp की पावर और 59Nm का टॉर्क जेनरेट करता था.
टोयोटा क्वालिस (Toyota Qualis)
टोयोटा क्वालिस (Toyota Qualis) भी पहले के समय की एक मशहूर कार थी. यह भारत की पहली ऐसी एसयूवी थी, जिसमें 7-सीटर का ऑप्शन मिलता था. इस कार के सेगमेंट किंग होने के बाद भी 2005 में इसे बंद कर दिया गया था, जिससे इनोवा जैसे नए मॉडल्स को ज्यादा लोग खरीदें. क्वालिस ही वह कार है जिसने भारत में टोयोटा की ब्रांड वैल्यू को एस्टब्लिश किया था. ये कार बहुत ही रिलाएबल और पावरफुल थी. इसमें स्मूथ 2-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता था. इसको भारत में सिर्फ 4.6 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था.
मारुति जेन (Maruti Zen)
मारुति 800 की तरह मारुति की तरफ से आने वाले एक दूसरी कार को भी लोग काफी पसंद करते थे, जिसको मारुति जेन (Maruti Zen) के नाम से जाना जाता था. इसको 1993 के आस-पास लॉन्च किया गया था. यह कार उस समय के हिसाब से काफी स्टाइलिश थी, और इसमें 1-लीटर का इंजन मिलता था जो कि काफी कम आवाज करता था, जिसकी वजह से यह कार लोगों को काफी पसंद थी और इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 2.8 लाख रुपये थी.
मारुति एस्टीम (Maruti Esteem)
पुरानी कारों की बात हो तो मारुति एस्टीम (Maruti Esteem) को नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता है. यह कार अपने समय की एक काफी स्पोर्टी और प्रीमियम सेडान थी. कंपनी ने इसे 1994 में 1.3-लीटर, 4 सिलेंडर इंजन के साथ लॉन्च किया था. इस कार में आपको मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन मिल जाती थी.
मारुति सुजुकी जिप्सी (Maruti Suzuki Gypsy)
इस लिस्ट में अगली कार मारुति सुजुकी जिप्सी (Maruti Suzuki Gypsy) है, इस गाड़ी को कंपनी के द्वारा 1985 में लॉन्च किया गया था. यह उस समय की कुछ चुनिंदा कारों में से एक थी क्योंकि इसमें लोगों को काफी अच्छी ऑफ-रोड कैपेबिलिटीज मिलती थी. इसी के साथ इसमें 4X4 ड्राइव सिस्टम भी मिलता था. इस पुलिस और डिफेन्स फोर्सेज के द्वारा भी इस्तेमाल किया जाता था. कंपनी की तरफ से इसका आखरी लिस्टेड प्राइस 6.50 लाख रुपये रखा था.
हालांकि आज ये सब गाड़ियां बिकना और दिखना बंद हो गई हैं, लेकिन आज भी लोग इन्हें भूले नहीं हैं. आज भी लोगों के अंदर इन पुरानी गाड़ियों के बारे में जानने को लेकर क्रेज रहता है.
ये भी पढ़ें
Triumph New Bike: ट्रायम्फ लॉन्च करने जा रही एक और मजेदार बाइक, Kawasaki Ninja 650 को देगी टक्कर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)