Best Selling SUVs: पिछले महीने इन 5 मिड साइज एसयूवी कारों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री, आपने कौन सी खरीदी?
महिंद्रा की XUV700 भी इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही, जिसकी अगस्त 2023 में 6,512 यूनिट की बिक्री हुई. जिसमें सालाना 8% और मासिक 5.44% की ग्रोथ दर्ज की गई.
Top 5 SUVs in August 2023: पिछले कुछ वर्षों में यह देखा गया है कि भारतीय कार खरीदारों के बीच एसयूवी सेगमेंट सबसे पसंदीदा स्पेस रहा है. एसयूवी सेगमेंट प्राइस और साइज के हिसाब से कई सेगमेंट और सब-सेगमेंट में डिवाइड है. इसमें मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट पूरे पैसेंजर व्हीकल मार्केट में सबसे ज्यादा बिक्री वाले सेगमेंट में से एक है. साथ ही इसमें मॉडल्स के भी ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं. आइए देखते हैं अगस्त 2023 में इस सेगमेंट की किन 5 मॉडल्स की सबसे ज्यादा बिक्री हुई.
हुंडई क्रेटा
दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल निर्माता हुंडई ने पिछले महीने अपनी बेस्ट सेलर मॉडल्स में से एक क्रेटा की 13,832 यूनिट्स की बिक्री की. इस आंकड़े में सालाना आधार पर 10% की YoY ग्रोथ हुई, लेकिन इसकी MOM के आंकड़े में 1.64% की मामूली गिरावट दर्ज की गई. कंपनी अगले साल की शुरुआत में क्रेटा का फेसलिफ्टेड वर्जन लॉन्च करेगी.
मारुति ग्रैंड विटारा
मारुति सुजुकी ने पिछले साल त्योहारी सीजन के दौरान ग्रैंड विटारा को लॉन्च किया था. पिछले महीने कंपनी ने इस एसयूवी की कुल 11,818 यूनिट्स की बिक्री करते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा किया. इस दौरान इस कार की बाजार हिस्सेदारी 30% रही.
किआ सेल्टोस
किआ ने इस साल अगस्त में सेल्टोस की 10,698 यूनिट्स की बिक्री की, जिसके परिणामस्वरूप 24% की YOY बढ़त और 9.84% की मासिक बढ़ोतरी दर्ज की गई. कंपनी ने हाल ही में एसयूवी को बड़ा अपडेट दिया है, जिसमें कॉस्मेटिक बदलावों के साथ नए फीचर्स और पावरट्रेन विकल्प को शामिल किया गया.
महिंद्रा स्कॉर्पियो
महिंद्रा ने पिछले साल स्कॉर्पियो के साथ नई स्कॉर्पियो एन को लॉन्च किया है, तब से स्कॉर्पियो की बिक्री में तेजी आई है. लेकिन कंपनी अब भी पुराने मॉडल को स्कॉर्पियो क्लासिक के रूप में बेचती है. अगस्त 2023 के लिए स्कॉर्पियो रेंज की कुल 9898 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल अगस्त के मुकाबले 40% अधिक है.
महिंद्रा एक्सयूवी700
महिंद्रा की XUV700 भी इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही, जिसकी अगस्त 2023 में 6,512 यूनिट की बिक्री हुई. जिसमें सालाना 8% और मासिक 5.44% की ग्रोथ दर्ज की गई.