भारत में किसके पास है सबसे महंगी कार नंबर प्लेट? जवाब जानकर रह जाएंगे हैरान
Most Expensive Car Number Plate: अगर आप सोच रहे होंगे कि ये जवाब अंबानी या अड़ानी होगा तो आप ग़लत सोच रहे हैं क्योंकि सबसे महंगी कार नंबर प्लेट का मालिक कोई और है.
![भारत में किसके पास है सबसे महंगी कार नंबर प्लेट? जवाब जानकर रह जाएंगे हैरान Top 5 Most Expensive Number Plates Mukesh Ambani Does not own Costlist Know the Owners भारत में किसके पास है सबसे महंगी कार नंबर प्लेट? जवाब जानकर रह जाएंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/25/494abef873450341c57da6073aa0f1a21727250272750706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Most Expensive Number Plates: दुनिया में कई लोग अपनी कार के लिए सबसे महंगी और यूनिक नंबर प्लेट लेना पसंद करते हैं. अंबानी और अडानी का नाम भारत के सबसे अमीर लोगों में शुमार होता है. लेकिन सबसे महंगी नंबर प्लेट के मालिकों की लिस्ट में वे शामिल नहीं हैं. आइए जानते हैं कि भारत में सबसे महंगी नंबर प्लेट का मालिक कौन है?
भारत की सबसे महंगी नंबर प्लेट और मालिक
आशिक पटेल (Toyota Fortuner - ‘007’)
भारत में सबसे महंगी नंबर प्लेट आशिक पटेल की Toyota Fortuner पर लगी है. इसका नंबर ‘007’ है. इस नंबर प्लेट की कीमत 34 लाख रुपये है. यह नंबर जेम्स बॉन्ड की फिल्मों से इंस्पायरड है, जो इसे और भी खास बनाता है.
कौन है आशिक पटेल?
आशिक़ पटेल अहमदाबाद के ट्रांसपोर्टर हैं, इन्होंने देश की सबसे महंगी नंबर प्लेट के लिए बोली लगायी थी, जिसके बाद सब हैरान रह गए थे. इतना ही नहीं 007 नंबर के लिए अपनी इन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरीं थीं.
आशिक पटेल ने 39.5 लाख रुपये में एक नई एसयूवी खरीदी थी और फैंसी रजिस्ट्रेशन नंबर 007 के लिए 34 लाख रुपये की बोली लगाई थी.
जेम्स बॉन्ड की फिल्मों से प्रेरित है कार नंबर प्लेट
यह नंबर प्लेट जेम्स बॉन्ड की फिल्मों से प्रेरित है, जिसने इसे और भी खास बना दिया. यह सच में दिलचस्प है कि कैसे कुछ लोग अपनी गाड़ियों को अलग दिखने के लिए इस तरह की बड़ी रकम खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं.
आशिक पटेल का इस तरह से अनोखी नंबर प्लेट रखना इस बात का एक शानदार उदाहरण है कि कैसे एक साधारण ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अपनी गाड़ी को अनोखा बना सकता है.
यह भी पढ़ें:-
इस सस्ती 7-सीटर के पीछे टूटकर पड़ रहे हैं ग्राहक! इतने समय में बेची 1 लाख से ज्यादा यूनिट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)