वेलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करनी है कार, तो ये हैं बेस्ट कार ऑप्शनवेलेंटाइन डे पर लोग अलग-अलग तरीके से अपने प्यार का इज़हार करते हैं. कोई गिफ्ट देकर, कोई शॉपिंग करा कर या कोई काम की चीज देकर अपने पार्टन को खुश करता है. ऐसे में अगर आपके पास बजट की कोई समस्या नहीं है तो आप इस वेलेंटाइन पर अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी को एक शानदार कार गिफ्ट कर सकते हैं. जिसे देखर वो खुशी से झूमने लगेंगी. जी हां अगर आप एक महंगा गिफ्ट देने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है. हां अगर आप ये तय नहीं कर पा रहे हैं कि आपकी गर्लफ्रेंड को कौन सी कार पसंद आ सकती है, तो हम आपकी समस्या हल कर देते हैं. आज हम आपको ऐसी कारों के बारे में बताएंगे जो लड़कियों को सबसे ज्यादा पसंद आती हैं. मार्केट में ऐसी कई कार हैं जिन्हें खासतौर से महिलाएं सबसे ज्यादा पसंद करती हैं. जिसमें बैठकर आपकी गर्लफ्रेंड या पत्नी और भी ज्यादा स्लाइलिश लगेंगीं. आइये जानते हैं ऐसी टॉप 5 कारों के बारे में.


Volkswagen Polo- पोलो को सड़कों पर सबसे ज्यादा चलाती हुई लड़कियां ही नज़र आएंगी. फीमेल के बीच इस कार का काफी क्रेज है. इसे काफी गर्लिश कार माना जाता है. इसके कलर से लेकर लुक तक हर चीज लड़कियों को पसंद आती है. बात करें कीमत की तो पोलो की शुरुआती कीमत 6 लाख है. इस कार को Volkswagen ने 2010 में लॉन्च किया था. हालांकि इस कार में आपको 1 पेट्रोल इंजन का ही ऑप्शन मिलता है, जो 999 सीसी का है. पोलो मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है. माइलजे के मामले में भी ये अच्छी कार है आपको 18 किमी तक का माइलेज देती है. अब कंपनी जल्द ही इसका नेक्स्ट जेनरेश मॉडल भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जिसमें इंटीरियर और एस्टीरियर में काफी बदलाव किए जा सकते हैं. नई कार में 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन हो सकता है. जो 110bhp की पावर और 175Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. माना जा रहा है कि कंपनी इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश कर सकती है.


Hyundai i20- लड़कियों को गिफ्ट करने के लिए हुंडई आई20 कार बेस्ट ऑप्शन है. Hyundai i20 में 1.0-लीटर का टर्बो GDi पेट्रोल इंजन है जो 6,000 rpm पर 120 bhp की मैक्सिमम पावर और 1,500 ~ 4,000 rpm पर 171 Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. आई20 में आपको 2 ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलेगें. जिनमें इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन और डुअल क्लच ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है. अगर कार के फीचर्स की बात करें तो Hyundai i20 में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. नई हुंडई आई20 में एयर प्यूरीफायर और ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी गई है. इसमें पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.80 लाख है.


Ford Figo- फोर्ड की हैचबैक कार फीगो का भी फीमेल के बीच अच्छा खासा क्रेज हैं. फोर्ड फिगो में डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन वाले वेरिएंट मिल जाएंगे. नई फोर्ड फिगो में 3 इंजन का ऑप्‍शन दिया गया है. जिसमें 1.2-लीटर का 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 95 bhp का पावर और 120 Nm टॉर्क जनरेट करता है. वहीं दूसरा इंजन 1.5-लीटर का 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 121 bhp का पावर और 150 Nm टॉर्क जनरेट करता है जबकि तीसरा डीजल इंजन 1.5-लीटर का है, जो 99 bhp का पावर और 215 Nm पीक टॉर्क देता है. आपको इसमें 5-स्‍पीड मैन्‍युअल और 6-स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्‍शन मिलेगा. फोर्ड फीगो आपको 5.49 लाख रुपए में पड़ जाएगी.


Maruti Swift- ये कार भी लड़कियों को काफी पसंद आती है. जल्द ही मारुति की इस प्रीमियम हैचबैक कार का नया मॉडल भी आने वाला है. नई स्विफ्ट फेसलिफ्ट में कंपनी और कई बड़े बदलाव कर सकती है. इसका लुक और डिजाइन इंटरनेशनल मार्केट में आ चुकी स्विफ्ट के जैसा होगा. नई स्विफ्ट को खास बनाने के लिए बड़ी ग्रिल, अपडेटेड हैडलैम्प और डीआरएल जैसे शानदार फीचर्स शामिल किए जाएंगे. इसके इंटीरियर में भी काफी बदलाव हो सकते हैं. नई स्विफ्ट में एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो, अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे लेटेस्ट फीचर्स होंगे. मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन होगा, जो 90 BHP की मैक्सिमम पॉवर और 113 NM का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसकी कीमत 5 से 9 लाख रुपये के बीच होगी.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI