दिसंबर का महीना है, ऑटो कंपनियां अपने स्टॉक को क्लियर करने के लिए गाड़ियों पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही हैं. ऐसे में यह एक दम सही मौका होता है एक नई गाड़ी खरीदने का. यदि आप भी एक नई कार खरीदने जा रहे हैं तो उसकी डिलीवरी लेते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है, वरना बाद काफी पछताना पड़ता है. आइये जानते हैं...


कार को ठीक से चेक करें


अपनी कार की डिलीवरी लेने से पहले उसको ठीक से चेक कर लें कि कहीं किसी प्रकार का कोई निशान या स्क्रैच तो नहीं है. क्योकिं अक्सर देखने में आता है कि डिलीवरी के समय गाड़ी को निकलते समय स्क्रैच आ जाते हैं, जबकि डीलरशिप में सही रखरखाव न होने की वजह से भी गाड़ी के पार्ट में डैमेज होने की आशंका बनी रहती है.


सभी टायर्स को देख लें


वैसे तो नई कार के टायर्स में कोई गड़बड़ देखने को नहीं मिलती, लेकिन कभी-कभी किसी एक टायर में काटने और फटने जैसी समस्या मिल सकती है.  इसलिए टायर्स को जरूर चेक करें. इसके अलावा रिम और एलॉय व्हील को भी देखें.


इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स को चेक करें


नई कार की डिलीवरी लेने से पहले कार के सभी स्विच चेक कर लें. इसके अलावा कार की सभी सीट्स को भी देख लें कि कही कोई दाग-धब्बा न हो. कारपेट और उसके नीचे की हिस्से को भी चेक करें कि कही कोई मिट्टी या गन्दगी न हो.


इंजन और AC टेस्ट


अपनी कार के इंजन को स्टार्ट करके ध्यान दे चेक करें, यदि आपको कोई असामान्य आवाज़ सुनाई दे तो तुरंत इसके बारे में बात करें, इसके अलावा एग्जॉस्ट से निकलने वाले काले धुएं को भी चेक करना न भूलें. कार में बैठकर AC की जांच ठीक से करें, यदि कूलिंग की समस्या लगे तो डीलरशिप मैनेजर से बात करें


सभी पेपर्स को ध्यान से पढ़ें


ये सब काम होने के बाद गाड़ी के सभी पेपर्स को ध्यान से पढ़ लें. यह सुनिश्चित कर ले कि डीलर की तरह से पेमेंट, पर्मानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस पेपर, मैन्युअल्स, वॉरंटी कार्ड, रोडसाइड असिस्टेंस नंबर और सर्विस बुक जैसे डाक्यूमेंट्स दिए हैं या नहीं.


दोस्तों ये छोटी-छोटी बातें अगर आप ध्यान में रखेंगे तो नई कार की डिलीवरी के समय और बाद में आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी.
यह भी पढ़ें


फुल चार्ज में 60 km का सफर तय करती है 'GoZero One' इलेक्ट्रिक साइकिल, जानें कीमत और खूबियां


अगर आपकी कार में आती हैं कुछ ऐसी आवाजें तो नजर अंदाज बिलकुल न करें



 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI