बजाज ऑटो की CT100 KS अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती और किफायती बाइक है. शहरों और कस्बों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस बाइक को तैयार किया है. आइये जानते हैं वो पांच बड़े कारण जिसकी वजह से आप इस बाइक को खरीद सकते हैं.


कीमत


बजाज CT100 तीन वेरिएंट्स में आती हैं जिसमें किक स्टार्ट और इलेक्टिक स्टार्ट की सुविधा मिलती है. दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 33,402 रुपये से लेकर 41,837 रुपये के बीच है.


दमदार इंजन


बात इंजन की करें तो इस बाइक में इसमें 102 cc  का इंजन लगा है जो 7.7PS/8.2PS पावर विकप्ल के साथ है. इसके अलावा इसमें 8.05Nm/8.24Nm का टॉर्क का भी विकप्ल मिलता है. बाइक में 4 स्पीड गियर लगे हैं. बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है. एक लीटर में यह बाइक 89 किलोमीटर की माइलेज देती है.


सेफ्टी


इस बाइक में लम्बा व्हीलबेस (1235 mm) और चौड़ा रियर टायर (3.00 X 17, 50 P) दिया गया है. रोड पर बेहतर स्टेबिलिटी बनती है. इसके अलावा दोनों व्हील्स में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है. इतना ही नहीं बाइक में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम की मदद से असरदार ब्रेक लगते हैं.


बजाज की इन दो बाइक्स पर मिल रहे हैं शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट, जानें


आरामदायक सीट


बजाज CT100 में सिंपल और सपाट सीट का इस्तेमाल किया गया है जोकि सॉफ्ट है. ऐसे में लम्बी दूरी के दौरान इसकी राइड करने पर दिक्कत नहीं होती है.


सस्पेंशन


बेहतर और आरामदायक राइड के लिए बाइक के रियर में SNS सस्पेंशन, 100mm व्हील ट्रेवल और फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन दिया गया है. खराब रास्तों पर ये सस्पेंशन बेहतर तरीके से काम करते हैं, जिससे राइडर के साथ पीछे बैठे यात्री को कोई दिक्कत नहीं होती है. बाइक का वजन 109 किलोग्राम है. ऐसे में ट्रैफिक भरी सड़कों पर इसे हैंडल करना आसान बनता है.


यह एक साधारण सी दिखने वाली बाइक है लेकिन कीमत के मामले में यह काफी किफायती है. साथ ही इसकी परफॉरमेंस निराश नहीं करती. ऐसे में अगर आप एक 100cc इंजन वाली बाइक की तलाश में हैं और आपका बजट 40 हजार रुपये से कम है तो आप इस बाइक को चुन सकते हैं. लेकिन बाइक खरीदने से पहले इसकी टेस्ट राइड जरूर करें.


नई कार की डिलीवरी लेने से पहले इन पांच बातों को न भूलें, वरना हो सकता है नुकसान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI