Top-5 Safest Cars in India: देश में ग्राहक अब कार खरीदते समय सेफ्टी फीचर्स पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं. अगर आप भी नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको देश में मौजूद कुछ बेहतरीन ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें ग्लोबल एनसीएपी (Globle NCAP) से 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल है. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन और टाटा अल्ट्रोज़ भारत में उपलब्ध सबसे सुरक्षित कारों में से दो हैं. चलिए देखते हैं लिस्ट में कौन कौन सी कारें शामिल हैं.


महिंद्रा XUV700


लिस्ट में सबसे पहली कार महिंद्रा XUV700 है, जिसने एडल्ट आक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5-स्टार, चाइल्ड आक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल किया है. महिंद्रा XUV700 दो इंजन विकल्पों के साथ आती है. जिसमें एक 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और एक 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन शामिल है. दोनों इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक के साथ जोड़ा जा सकता है. कीमत की बात करें तो Mahindra XUV700 एक्स शोरूम 14 लाख रुपये से शुरू होकर 26.18 लाख रुपये तक जाती है.



महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन


महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन का हाल ही में नवीनतम ग्लोबल एनसीएपी के तहत परीक्षण किया गया था. इसे एडल्ट आक्यूपेंट प्रोटेक्शन में पांच स्टार और चाइल्ड आक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. स्कॉर्पियो-एन के पावरट्रेन की बात करें तो दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. जिसमें एक 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और एक 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन शामिल है. दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक के साथ जोड़ा जा सकता है. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की एक्स शोरूम कीमत 13.05 लाख रुपये से 24.51 लाख रुपये के बीच है.



टाटा पंच


लिस्ट की तीसरी कार टाटा मोटर्स की पंच माइक्रो एसयूवी पंच है. पंच ने एडल्ट आक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5-स्टार, चाइल्ड आक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल है. पावरट्रेन की बात करें तो 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है. साथ ही 5-स्पीड मैनुअल या AMT ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम 5.99 लाख रुपये से 9.52 लाख रुपये तक जाती है.



महिंद्रा एक्सयूवी300


अगली कार महिंद्रा की XUV300 है. इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ने एडल्ट आक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5-स्टार और चाइल्ड आक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की है. महिंद्रा एंड महिंद्रा XUV300 को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश करती है. जिसमें एक 1.2-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन, और एक 1.5-लीटर, टर्बो डीजल इंजन शामिल है. ट्रांसमिशन की बात करें तो दोनों इंजनों मे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड एएमटी का ऑप्शन मिलता है.



टाटा अल्ट्रोज़


लिस्ट की आखिरी कार टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज़ है. इसने एडल्ट आक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5-स्टार, चाइल्ड आक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. यह हैचबैक तीन इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसमें एक 1.2-लीटर NA पेट्रोल, एक 1.2-लीटर NA टर्बो पेट्रोल, और एक 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन शामिल है.



यह भी पढ़ें :- टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई टाटा पंच ईवी, फ्रंट बंपर पर दिखा चार्जिंग सॉकेट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI