ऑटो सेक्टर में इन दिनों सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार तेजी से लॉन्च हो रही हैं. ग्राहक सबसे ज्यादा इस सेगमेंट की कारों को खरीदना पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि इस सेगमेंट में लगातार नई गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं. इन मॉडल्स में मैनुअल कार के मुकाबले ऑटोमैटिक कार की डिमांड सबसे ज्यादा है. आज हम आपको ऐसी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली कार के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 10 लाख से कम है.


1- रेनो काइगर- काइगर फरवरी 2021 में लॉन्च हुई थी. ये कार 4 ट्रिम, 4 इंजन और कई गियरबॉक्स के साथ लॉन्च की गई है. इसमें 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 72bhp की पावर देता है. वहीं 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 100bhp की पावर देता है. आपको इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड एएमटी और 5-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. इसके एएमटी RxL, RxT और RxZ वैरियंट्स की कीमत 6.59 लाख, 7.05 लाख और 8 लाख है. वहीं RxT सीवीटी टर्बो पेट्रोल की कीमत 8.60 लाख रुपये है. इसके टॉप RxZ टर्बो पेट्रोल सीवीटी वैरिएंट को आप 9.55 लाख रुपये मे खरीद सकते हैं.


2- टाटा नेक्सन- टाटा की इस कार की कीमत 8.59 लाख से 9.92 लाख के बीच है. टाटा की इस कार को 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है. नेक्सन 5 ट्रिम्स XE, XM, XZ, XZ+ और XZ+ (O) में मिलती है. इस कार में 1.2 लीटर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है. ये 110 bhp की पावर और 170 Nm और 260 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.


3- निसान मैगनाइट- निसान मैगनाइट को 2020 के आखिर में लॉन्च किया गया था. इसमें काइगर वाला ही इंजन दिया गया है. आपको इस कार में 2 इंजन ऑप्शन 1.0 लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. जो 72 bhp और 100 bhp की पावर देते हैं. इसमें एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं है. इसमें मैनुअल के अलावा केवल सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स आता है, जो टर्बो पेट्रोल इंजन में मिलता है. मैगनाइट  कीमत 8.19 लाख से 9.75 लाख के बीच है.


4- मारुति विटारा ब्रेजा- सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में मारुति की विटारा ब्रेजा को भी काफी पसंद किया जा रहा है. ब्रेजा 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 105bhp की पावर और 138nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ब्रेज़ा 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है. इस कार में SHVS माइल्ड हाईब्रिड सिस्टम दिया गया है. इसमें 4 ट्रिम्स पेट्रोल ऑटोमैटिक वैरियंट्स मिलेंगे. पेट्रोल ऑटोमैटिक ब्रेजा के VXi आपको 9.85 लाख रुपये में मिल जाएगी.


5- हुंडई वेन्यू- इस कार की कीमत 9.68 लाख रुपये है. हुंडई वेन्यू 19 वैरियंट्स में आती है, जिनमें 6 डीजल और 13 पेट्रोल के हैं. इस कार में 3 इंजन ऑप्शन 1.0 टर्बो पेट्रोल जो 120 bhp और 172Nm का टॉर्क देता है. वहीं 1.2 लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83 bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क देता है. वहीं 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन भी दिया गया है. टर्बो पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल, iMT और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI