खरीदने जा रहे हैं नई कार तो इन 5 जरूरी बातों का रखें खास ध्यान, मिलेगा मैक्सिमम फायदा
नई कार खरीदने के लिए अगर आपको लोन की जरूरत है, तो सबसे पहले आप अलग-अलग बैंकों के रेट ऑफ इंटरेस्ट के बारे में जानकारी हासिल करें. जिस बैंक से आपको सबसे कम रेट ऑफ इंटरेस्ट मिले उसी के साथ डील आगे बढ़ाएं.
![खरीदने जा रहे हैं नई कार तो इन 5 जरूरी बातों का रखें खास ध्यान, मिलेगा मैक्सिमम फायदा Top 5 things to keep in mind while buying a new car all you need to know खरीदने जा रहे हैं नई कार तो इन 5 जरूरी बातों का रखें खास ध्यान, मिलेगा मैक्सिमम फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/81edab8f660dccf04f2a351630d34ade_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत में इस साल अप्रैल से गाड़ियों के दाम बढ़ गए हैं. लेकिन ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां मई के इस महीने में कई अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट दे रही हैं. एक नई कार खरीदना आसान तो है लेकिन इसमें भी अक्सर लोग कुछ गलतियां कर जाते हैं जिसकी वजह से बाद में उन्हें पछताना पड़ता है. अगर आप पहली बार एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको पांच जरूरी बातों की जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं.
बजट करें सेट
एक नई कार खरीदने से पहले आपको अपना बजट तैयार करना होगा. आप दूसरों के चक्कर में न पड़ें, कि उसके पास इतनी महंगी कार है तो मैं भी उतनी ही महंगी कार लूंगा, आप ऐसा न सोचें, अपने पॉकेट को देखें और बजट सेट करें. जब आपका बजट सेट हो जाएगा तो आप उस बजट के अंदर कार चुन सकते हैं. कई बार लोग बजट से बाहर जाकर महंगी कार खरीद लेते हैं जिसकी वजह से बाद मैं जब मोटी EMI बंध जाती है और आगे चलकर बड़ी मुसीबत लगती है. इसलिए बजट के अनुसार ही कार का चुनाव करें.
अपनी जरूरत पहचानें
अब मान लीजिए आपने बजट छह लाख रुपये सेट कर लिया है, अब इस बजट में आपको हैचबैक कारों के ज्यादा ऑप्शन मिलते हैं, कुछ मॉडल ऐसे हैं जो ऑन कीमत के बाद भी आपके बजट में फिट हो जाते हैं. अगर आप सिटी में रहते हैं और ज्यादा रनिंग की जरूरत है तो आप CNG वाहन चुनें, आप छोटी कार खरीदें, क्योंकि सिटी में हैचबैक कारों को ड्राइव और हैंडल करना आसान बनता है. अगर आपने बजट 10 लाख रुपये तक सेट किया है तो इस बजट में आपको कॉम्पैक्ट सेडान, कॉम्पैक्ट एसयूवी/ प्रीमियम हैचबैक जैसे मॉडल मिल जाते हैं. जैसी आपकी जरूरत आप वैसा मॉडल चुन सकते हैं. याद रहे दूसरों की देखा-देखी करके कार न खरीदें.
कौन सी कार लेनी है?
इस बात पर भी ध्यान दें कि आपको पेट्रोल इंजन वाली कार लेनी है या डीजल इंजन वाली? अगर आपका रोजाना का आना-जाना 30-40 किलोमीटर के आस-पास है तो फिर आपको पेट्रोल इंजन वाली कार खरीदनी चाहिए चुननी चाहिए और अगर आपका सफ़र रोजाना सफ़र 40 km से ज्यादा है तो आप डीजल कार चुनें.
कौन से फीचर्स चाहिए ?
जब आपने कार फाइनल कर ली है तो उसके बारे में भी पूरी जानकारी लेना जरूरी है, कार के बारे में सेल्समैन से पूरी जानकारी लें, सभी फीचर्स और इंजन के बारे में बात करें. खासकर कार के वेरिएंट के बारे में जरूर ज्ञान लें लें. रेगुलर फीचर्स के अलावा उन फीचर्स के बारे में पता करें जो नए हैं. इसके अलावा गाड़ी की टेस्ट ड्राइव भी जरूर करें. कार खरीदते समय इस बात पर भी गौर करें कि कार कितना माइलेज देती है. इतना ही नहीं नई कार पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में भी बात करें.
लोन की जानकारी
नई कार खरीदने के लिए अगर आपको लोन की जरूरत है, तो सबसे पहले आपको अलग-अलग बैंकों के रेट ऑफ इंटरेस्ट के बारे में जानकारी हासिल करनी चाहिए. जिस बैंक से आपको सबसे कम रेट ऑफ इंटरेस्ट मिले उसी के साथ डील आगे बढ़ाएं.
ये भी पढ़ें
कम बजट में मिल रही हैं ये शानदार कारें, जानिए फीचर्स
ऑटो इंडस्ट्री पर एक बार फिर कोरोना की मार, महिंद्रा के बाद अब टाटा की गाड़ियां भी हुईं महंगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)