नई दिल्ली: Kia मोटर्स की सेल्टोस और कार्निवल भारत में हिट हो चुकी हैं और अब कंपनी ने कॉम्पैक्ट SUV को टारगेट करते हुए भारत में अपनी कॉम्पैक्ट SUV ‘Sonet’ का वर्ल्ड प्रीमियर हाल ही में किया है. जबकि इसी साल ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी ने Sonet का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था. Seltos के बाद Kia मोटर्स की नई Sonet भारत के लिए दूसरी मेड इन इंडिया कार होगी. यहां हम आपको नई Kia Sonet से जुडी 5 बड़ी जानकारियां दे रहे हैं. अगर आप भी इस नई SUV को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इस रिपोर्ट पर जरूर गौर करें


1. स्पोर्टी और स्टाइलिश


नई Sonet का डिजाइन इसका प्लस पॉइंट है. यह दिखने में काफी प्रीमियम लगती है. अपने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में नई  Sonet का डिजाइन सबसे ज्यादा स्पोर्टी है.इसके फ्रंट में टाइगर नोज ग्रिल, स्किड प्लेट टर्बो शेप्ड देखने को मिलते है. इसके अलावा कार में क्राउन ज्वेल LED हेडलैंप्स , LED टेललैम्प्स, स्टाइलिश अलॉय व्हील्स, फ्लोटिंग रूफ ट्रेल और LED टेललैम्प्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.


2. प्रीमियम केबिन 


नई Sonet का इंटीरियर भी नए डिजाइन में है और इसमें कई नए फीचर्स भी दिए गये हैं. यूजर्स के लिए इसमें 10.25 इंच का कनेक्टेड पैनल टाइप HD टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम दिया है जोकि ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले को सपोर्ट करता है. इसमें BOSE के 7-स्पीकर्स के साथ सब-वूफर दिया है ताकि बेहतर साउंड मिलेग. Sonet में वेंटिलेटेड ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीटें दी हैं. यह एक कनेक्टेड कॉम्पैक्ट SUV भी है.


3. सेफ्टी का पूरा ध्यान


नई Sonet में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ EBD, ऑटो हेडलाइट, ब्रेक असिस्ट (BA), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), जैसे फीचर्स दिए हैं.


4. तीन इंजन के साथ पकड़ेगी रफ़्तार


Kia ने नई Sonet को 3 इंजन ऑप्शन के साथ उतारा है, जिसमे एक स्मार्टस्ट्रीम 1.2-लीटर चार-सिलेंडर और शक्तिशाली 1.0 टी-जीडीआई (टबोचार्ज्‍ड गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन)- और एक 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन होगा. जोकि 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड AT और 6 स्पीड iMT ऑप्शन के साथ मिलेंगे.


5. मेड इन इंडिया


Kia Sonet को कंपनी के आंध्र प्रदेश के अनंतपुर प्लांट में मैन्युफैक्चर किया जा रहा है और इसी प्लांट से इसे दुनिया के अन्य देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा. यह मेड इन इंडिया कार है, इसलिए भारत के लिए खास भी है. Kia मोटर्स भारतीय कार बाजार को लेकर काफी सीरियस है. कंपनी अपनी क्वालिटी और टेक्नोलॉजी के दम पर भारत में अपनी खास जगह बनाने की कोशिश कर रही है.

मारुति की ब्रेज़ा को मिलेगी चुनौती !


Kia की नई Sonet का मुकाबला मारुति की विटारा ब्रेज़ा से होगा. ब्रेजा की कीमत 7.34 लाख रुपये से लेकर 11.40 लाख रुपये तक जाती है. ब्रेजा फेसलिफ्ट में अब BS6 कम्प्लायंट वाला 1.5-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन लगाया हैं, जो 103 bhp पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ है, इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलता है. ब्रेजा का मैन्युअल वर्जन 17.03 kmpl की माइलेज देता है जबकि इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 18.76 kmpl की माइलेज देता है. माइलेज की बात करें तो नई ब्रेजा का मैन्युअल वर्जन 17.03 kmpl की माइलेज देता है जबकि इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 18.76 kmpl की माइलेज देता है.


विटारा ब्रेज़ा के अलावा नई Sonet का आमना-सामना फोर्ड इकोसपोर्ट, टाटा नेक्स्सोन और हुंडई वेन्यू  से भी होगा. माना जा रहा है कि Kia नई नई Sonet को 8 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में उतार सकती है.


यह भी पढ़ें 



अगले महीने लॉन्च हो सकती है TVS की नई BS6 इंजन वाली बाइक, इन बाइक्स से होगा मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI