Upcoming Cars: भारत में नए साल में आएंगी ये शानदार 5 कारें, आप किसे खरीदना चाहेंगे?
घरेलू ऑटो बाजार के लिए नया साल काफी मजेदार होने वाला है, जिसकी वजह कई शानदार प्रोडक्ट की लॉन्चिंग होगी.
Upcoming Cars in 2024: नए कार खरदीने के इंतजार में बैठे ग्राहकों के लिए अगला साल कई सारे ऑप्शन लाने वाला है, जिसमें नई एसयूवी और हैचबैक से लेकर कई महत्वपूर्ण लॉन्चिंग देखने को मिलेंगी. इस खबर में हम ऐसी ही 5 नई कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें से कुछ में नई पीढ़ी के बदलावों के साथ-साथ, कुछ और बदलाव भी देखने को मिलेंगे.
नई हुंडई क्रेटा
नई क्रेटा बाकी बाजारों के लिए क्रेटा फेसलिफ्ट की तरह नहीं होगी, क्योंकि भारत में ये हमारे स्वाद के अनुसार अलग स्टाइल के साथ अलग वेरिएंट मिलता है. नई क्रेटा एक नई डिजाइन को सपोर्ट करेगी. जो बड़ी ग्लोबल हुंडई एसयूवी की तरह होगी. जबकि चर्चा में इसका नया पावरट्रेन और इंटीरियर होगा. उम्मीद की जा रही है, कि नई क्रेटा में 360 डिग्री कैमरा, एडीएएस और 18 इंच व्हील जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. नई क्रेटा में मौजूदा 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल के साथ ज्यादा दमदार 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल मिलेगा.
नई मारुति स्विफ्ट
नई स्विफ्ट में जेनरेशन बदलाव किया गया है, जबकि नए फीचर्स और नए इंजन पर ध्यान देते हुए, इसके स्टायलिंग सार को बरकरार रखा गया है. नई स्विफ्ट ज्यादा प्रैक्टिकल होगी. जिसमें पहले से ज्यादा मॉडर्न केबिन डिज़ाइन भी होगा. जिसे और ज्यादा प्रीमियम बनाने के लिए इसकी स्टाइल में बदलाव किया जाएगा. इसके अलावा एक नया तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन फ्यूल इफिशिएंसी को और बढ़ाएगा. जबकि इसमें मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन बरकरार रहेंगे.
टाटा कर्व
कर्व की भारत में शुरुआती एंट्री ईवी रूप में होगी, जिसे 400-500 किमी के बीच की अच्छी रेंज मिलेगी. इसके अलावा इसमें कई डिज़ाइन मिलने का इशारा पहले से ही नई नेक्सन ईवी को देखकर समझा जा सकत है. कर्व एक बड़ी एसयूवी कूपे है, जिसे नेक्सन के ऊपर रखा जाएगा. यह अपनी तरह की पहली एसयूवी कूप होगी. इंटीरियर फीचर्स से भरपूर होगा और टाटा मोटर्स की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक ऑफरिंग होने के साथ-साथ ये नेक्सन ईवी के मुकाबले ज्यादा दमदार होगी.
महिंद्रा थार 5-डोर
काफी अटकलों के बाद आखिकार 5-डोर वाली थार 2024 में आ रही है, लेकिन यह केवल एक्स्ट्रा डोर के साथ ही नहीं आएगी. बल्कि थार 5-डोर ज्यादा शानदार होगी और इसमें मौजूदा थार की तुलना में ज्यादा प्रीमियम फीचर्स के साथ एक अलग स्टाइल थीम होगी. 5-डोर ज्यादा प्राक्टिकल होगी, जो फैमिली को अपनी तरफ खींचने का काम करेगी. जबकि इंजन विकल्प वही रहेंगे. हालांकि 3-डोर वेरिएंट की कीमत में तगड़े प्राइस हाइक की उम्मीद है.
सिट्रोएन C3X सेडान
Citroen C3X सेडान के साथ भारत में अपना एक दिलचस्प प्रोडक्ट लॉन्च करेगी, जो कि सेडान के आकार के साथ एक तरह का क्रॉसओवर है. जिसमें रैडिकल स्टाइलिंग थीम देखने को मिलेगी. साथ ही इसमें कन्वेंशनल एसयूवी की तरह अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलेगा, लेकिन चर्चा इसके लुक की होगी. जबकि इंजन ऑप्शन सी3 एयरक्रॉस के समान होगा. वहीं इंटीरियर मौजूदा सिट्रोएन कारों के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम होने की उम्मीद की जा रही है.