Top 5 Upcoming cars under Rs.20 lakh in 2024: अगर आप इस साल नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट 20 लाख रुपये से कम है, तो हम आपको इस साल आने वाली टॉप-5 कारों के बारे में बताने वाले है.


न्यू जनरेशन मारुति स्विफ्ट 


इस साल की सबसे ज्यादा इंतजार वाली कारों में से एक फोर्थ जनरेशन मारुति स्विफ्ट है, इसमें आपको इंटीरियर और एक्सटीरियर में ढेर सारे अपडेट देखने को मिलेंगे. डिजाइन अपडेट में राउंडेड ग्रिल, ऑल-एलईडी लाइटिंग और नए एलॉय व्हील्स के लिये एक हनीकॉम्ब पैटर्न शामिल है. इंटीरियर में, इसमें बलेनो और ग्रैंड विटारा की तरह स्टीयरिंग व्हील, क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा. इसमें एक नया 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (82 पीएस/108 एनएम) मिलेगा, जिसे पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक ऑटोमेटिक ऑप्शन के साथ जोड़ा जाएगा. अन्य फीचर्स में 9 इंच की बड़ी टचस्क्रीन, 6 एयरबैग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन शामिल हो सकते हैं. क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी और एक रिवर्सिंग कैमरा ऑफर पर जारी रहेगा.



नई मारुति डिजायर


स्विफ्ट की तरह, मारुति सुजुकी डिजायर सेडान का भी फोर्थ जनरेशन मॉडल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इसका डिजाइन, फ्रंट ग्रिल, बम्पर और रियर को छोड़कर, नई स्विफ्ट की तरह ही होगा, जिसमें हनीकॉम्ब पैटर्न और ऑल-एलईडी लाइटिंग के साथ गोल ग्रिल जारी रहेगी. उम्मीद है कि सब-4 मीटर सेडान को नई पीढ़ी की स्विफ्ट की तरह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (82 पीएस/108 एनएम) और समान ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा. फीचर्स की बात करें तो काफी हद तक स्विफ्ट की तरह ही होंगे, जिसमें 9 इंच की बड़ी टचस्क्रीन, 6 एयरबैग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन शामिल हैं. इस सेडान में पहले से ही क्रूज़ कंट्रोल, रियर वेंट के साथ ऑटो एसी और एक रिवर्सिंग कैमरा मिलता है.



टोयोटा टैसर


टोयोटा मारुति फ्रोंक्स पर बेस्ड सब-4 मीटर क्रॉसओवर एसयूवी का अपना वेरिएंट लाने के लिए तैयार है, जिसे 'टैसर' नाम दिया जा सकता है. इसमें नए बैज के साथ फ्रोंक्स की तुलना में एक्सटीरियर डिजाइन में मामूली बदलाव की संभावना है. टैसर में फ्रोंक्स के फीचर्स मिलने की संभावना है, जिसमें 9 इंच का टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जिंग और 360 डिग्री कैमरा शामिल है. टोयोटा इसे कई पावरट्रेन में पेश कर सकती है, जिसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90 पीएस/113 एनएम) और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (100 पीएस/148 एनएम) और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ सीएनजी पावरट्रेन (77.5 पीएस/98.5 एनएम) शामिल हो सकते हैं. ट्रांसमिशन ऑप्शंस में दोनों के लिए 5-स्पीड एमटी, 1.2-लीटर यूनिट के लिए 5-स्पीड एएमटी और टर्बो पेट्रोल ऑप्शन के लिए 6-स्पीड एटी शामिल होंगे.



किआ सोनेट 


KIA SONET को तीन सालों के बाद अपना पहला मिड-लाइफ अपडेट मिला है. इसमें ज्यादा तेज हेडलाइट्स और लंबे एलईडी डीआरएल के साथ एक बोल्ड अपीयरेंस है. जबकि केबिन काफी हद तक कोई बदलाव नहीं किए गए हैं, एक अतिरिक्त नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल मिलता है. इसमें 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और ADAS मिलता है. अन्य सेफ्टी फीचर्स में, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज शामिल हैं. इसमें ऑप्शंस; 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1-लीटर टर्बो पेट्रोल, और 1.5-लीटर डीजल शामिल हैं. ट्रांसमिशन ऑप्शंस की बात करें तो में 5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी, 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी शामिल हैं.



टाटा कर्व


कॉम्पैक्ट एसयूवी स्पेस में टाटा कर्व के रूप में एक और दावेदार की एंट्री होने वाली है. कर्व एक एसयूवी-कूप के रूप में, हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कारों से मुकाबला करेगी. कर्व में आगे और पीछे कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग एलिमेंट होंगे, इसमें नेक्सन के फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, यह कई बड़े डिजिटल डिस्प्ले, टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग और एडीएएस से लैस हो सकती है. इसमें नया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (125 पीएस/225 एनएम) होगा, जैसा कि ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था, जिसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक (7-स्पीड डीसीटी) दोनों ऑप्शन मिलेंगे. 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस/260 एनएम) भी होगा.



यह भी पढ़ें -


Upcoming Hyundai Cars: जल्द ही हुंडई लाने वाली है दो नई एसयूवी, जानिए किन खूबियों से होगी लैस!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI