साल 2021 में भारतीय ऑटो सेक्टर में कई नई कार लॉन्च होने वाली हैं. वहीं कई टू व्हीलर भी अगले साल लॉन्च होने वाले हैं. दोपहिया वाहन की बात करें तो कई नई मोटरसाइकिल और स्कूटर 2021 में लॉन्च होंगे. अगले साल लॉन्च होने वाली मोटरसाइकिल में से कुछ को रोड टेस्ट के दौरान सड़कों पर देखा गया है. आज हम आपको ऐसी टॉप 5 मोटरसाइकिलों के बारे में बता रहे हैं, जो अगले साल मार्केट में डेब्यू कर सकती हैं. आइये जानते हैं


1- रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 350- रॉयल एनफील्ड की ये बाइक कई बार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर नज़र आ चुकी है. इस बाइक का लुक काफी हद तक मार्केट में मौजूद इंटरसेप्टर 650 जैसा है. हालांकि अभी इस बाइक के फीचर्स और मॉडल से जुड़ी जानकारियां सामने नहीं आई. माना जा रहा है कि इंटरसेप्टर 350 सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आएगी. इसमें वही 350 सीसी का इंजन होगा जो कि कंपनी ने हाल ही में लॉन्च हुई मिटीओर 350 में दिया है. इस बाइक के अगले साल मिलने की उम्मीद की जा रही है.


2- होंडा हाईनेस सीबी350 कैफे रेसर- इस साल होंडा ने मार्केट में हाईनेस सीबी 350 को पेश किया था अब माना जा रहा है कि अगले साल होंडा हाईनेस सीबी350 कैफे रेसर बाइक भी मार्केट में आ सकती है. जिसका रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी बाइक से मुकबला हो सकता है. इसमें भारत में डेवलप किया गया नया इंजन और चेसिस है. होंडा हाईनेस का एक कैफे-रेसर वर्जन स्पोर्टियर एर्गोनॉमिक्स और थोड़े बदलाव के साथ पेश किया जा सकता है. माना जा रहा है कि बाइलक थोड़ी महंगी हो सकती है.


3- टीवीएस जेपेलिन- अगले साल टीवीएस अपनी पहली क्रूजर बाइक लॉन्च करेगी. 2018 के ओटोएक्सपो में पहली बार कंपनी ने जेपेलिन कॉन्सेप्ट को पेश किया था. हाल ही में कंपनी ने जेपेलिन-आर नाम को ट्रेडमार्क कराया है. जिससे पता चलता है कि कंपनी इस पर तेजी से काम कर रही है. इस बाइक को 220 सीसी इंजन या 310 सीसी इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है.


4- हीरो XF3R- साल 2021 में हीरो अपने एक्सएफ 3 आर कॉन्सेप्ट वाली बाइक को लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इस मॉडल को साल 2016 के ऑटोएक्सपो में शोकेस किया गया था. इस बाइक में आपको 300 सीसी का इंजन मिल सकता है. उम्मीद की जा रही है कि XF3R का प्रोडक्शन वर्जन बहुत जल्द डेब्यू करेगा.


5- बजाज पल्सर आरएस 250- बजाज ने इस साल डोमिनार 250 को लॉन्च किया था. अब माना जा रहा है कि अगले साल बजाज फुली-फेयर्ड 250 सीसी मोटरसाइकिल को लॉन्च करेगी. इस बाइक का स्टाइल काफी हद तक आरएस 200 की तरह ही होगा, इसमें 250 सीसी का इंजन होगा. इस बाइक का लोगों को काफी इंतजार है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI