Most Demanding Cars of Pakistan: भारत में कारों के लिए बहुत बड़ा बाजार है, और यहां कुछ गाड़ियों के मॉडल्स ऐसे हैं, जो बहुत अधिक लोकप्रिय हैं. लेकिन भारत में बिकने वाली कुछ बेहद पॉपुलर कारें हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के लोगों को भी खूब पसंद आती हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में मारुति सुजुकी, टोयोटा और होंडा के मशहूर मॉडल्स पाकिस्तान में भी खूब बिकते हैं. हालांकि इनमें से कुछ के नाम जरूर अलग हैं. आज हम आपको 6 ऐसी ही कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, तो चलिए देखते हैं उन कारों की लिस्ट. 


मारुति सुजुकी ऑल्टो 


Maruti Suzuki की ऑल्टो कार भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी सबसे ज्यादा डिमांड में रहती है. पिछले साल ही देश में इस कार का नया मॉडल Alto K10 को लॉन्च किया है. लेकिन पाकिस्तान में इस कार का 8th जेनरेशन मॉडल बिकता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स मिलता है. 


मारुति सुजुकी स्विफ्ट 


पिछले साल भारत में मारुति स्विफ्ट का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च हुआ था, लेकिन पाकिस्तान में अब भी इस कार का पुराना मॉडल ही बिक रहा है, जिसे वहां के लोग बहुत पसंद करते हैं. इस स्विफ्ट में 1.3 लीटर का इंजन मिलता है, जो 91PS और 114Nm का आउटपुट देता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है.  


मारुति सुजुकी कल्टस 


मारुति सुजुकी की यह हैचबैक कार भारत में सेलेरियो के नाम से बिकती है. भारत के साथ ही पाकिस्तान में भी इसकी बहुत अधिक डिमांड है. इसका नया वर्जन पिछले साल नवंबर में पेश किया गया था. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ एक AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.


मारुति सुजुकी बोलन


भारत में यह कार ओमनी के नाम से बिकती थी, लेकिन 2019 में इस कार को बंद कर दिया गया था. लेकिन यह कार पाकिस्तान में अभी भी बिकती है. इसमें एक बड़ा केबिन स्पेस मिलता है. इस कार में एक 0.8-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 


टोयोटा कोरोला एल्टिस 


टोयोटा किर्लोस्कर ने इस कार को भारत में 2020 से बेचना बंद कर दिया है, लेकिन इस सेडान कार की पाकिस्तान में अभी भी बिक्री की जाती है. भारत में यह मॉडल बहुत पॉपुलर था. इस कार में मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 1.6-लीटर और 1.8-लीटर इंजन का विकल्प मिलता है. 


होंडा सिटी


यह कार भारत में बहुत लोकप्रिय है. पाकिस्तान में भी यह कार बहुत डिमांड में रहती है. वहां इस कार के थर्ड और फिफ्थ जेनरेशन मॉडल को बेचा जा रहा है. इस सेडान कार में 1.3-लीटर और 1.5-लीटर इंजन का विकल्प मिलता है. यह कार 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है.


यह भी पढ़ें :- हुंडई इस साल भारत में लाने वाली है ये नई कारें, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI