Hyundai i20 को खरीदने के हैं ये 7 बड़े कारण, इन कारों को दे रही है कड़ी टक्कर
नई i20 में इस बार आपको नया केबिन देखने को मिलेगा, जोकि ब्लैक थीम पर बेस्ड है.इसमें डिजिटल क्लस्टर जोकि TFT मल्टी इनफार्मेशन डिस्प्ले के साथ है. डैशबोर्ड का डिजाइन स्लीक है जोकि आकर्षित भी करता है.
ऑटो कंपनी Hyundai ने हाल ही में अपनी 4th जनरेशन ऑल न्यू i20 को लॉन्च किया है. नए प्लेटफार्म के साथ इस कार में नया डिजाइन और दमदार इंजन और कई बेस्ट इन क्लास फीचर्स हैं. रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कि अगर आप इस समय नई i20 खरीदने का विचार कर रहे हैं तो उससे पहले इससे जुड़ी 7 बड़ी बातें भी जान लीजिए.
डिजाइन डिजाइन के मामले में i20 ने हर बार इम्प्रेस किया है, इस बार भी यह पहले से बेहतर होकर आई है. इसके फ्रंट में ज्वेल पैटर्न फ्रंट ग्रिल, LED DRL के साथ LED हेडलैम्प्स, प्रोजेक्टर फोग लैंप और स्पोर्टी बम्पर के साथ बोनट इसके डिजाइन को स्टाइलिश लुक देने में मदद करते हैं. वही इसके साइड प्रोफाइल से लेकर इसके रियर लुक में काफी नयापन देखा जा सकता है. इसके रियर में Z शेप वाले LED टेल लैम्प्स काफी बेहतर नज़र आते हैं. इसके अलावा कार में 16 इंच के डायमंड कट एलाय व्हील्स भी दिए गये हैं.
इंटीरियर नई आई 20 में इस बार आपको नया केबिन देखने को मिलेगा, जोकि ब्लैक थीम पर बेस्ड है.इसमें डिजिटल क्लस्टर जोकि TFT मल्टी इनफार्मेशन डिस्प्ले के साथ है. डैशबोर्ड का डिजाइन स्लीक है जोकि आकर्षित भी करता है. यूथ को इसका डिजाइन लुभाएगा.
फीचर्स कार में 10.24 इंच का HD टच स्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया है और इसके साथ मिलते हैं बोस के 7 स्पीकर्स, और इस तरह यह अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार है जिसमें बोस का साउंड सिस्टम मिलता है. यह ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को भी सपोर्टकरता है. के साथ है.
स्पेस नई i20 में अब आपको ज्यादा अच्छा स्पेस मिलेगा. 5 लोगों के लिए इसमें बैठने की जगह मिलती है. इसमें पहले से ज्यादा लैग स्पेस भी मिलेगा. इतना ही नहीं कंपनी ने इसके बूट स्पेस को भी बढ़ाया है, जोकि अब 311 लीटर का हो गया है.
इंजन ऑप्शन इस कार में 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन है. इसके अलावा ये इंजन मैन्युअल, MT, IVT, IMT और DCT गियर बॉक्स से लैस है.परफॉरमेंस के मामले में इसके तीनों इंजन इम्प्रेस करते हैं. पावर, हैंडलिंग, राइड क्वालिटी और कम्फ़र्ट के लिहाज से यह कार निराश नहीं करती. खराब रास्तों पर भी यह आसानी से निकल जाती है.
कीमत नई हुंडई i20 के 1.2 लीटर कापा पेट्रोल मॉडल की कीमत 6,79,900 रुपये से लेकर 9,69,900 रुपये तक जाती है.इसके अलावा इसके 1.0 लीटर टर्बो GDi मॉडल की कीमत 8,79,900 रुपये से लेकर 11,17,900 रुपये तक जाती है.तो वहीं इसके 1.5 लीटर डीजल मॉडल की कीमत 8,19,900 रुपये से लेकर 10,59,900 रुपये तक है.
सेफ्टी फीचर्स कार में रियर व्यू कैमरा, इंटिग्रेटेड एयर प्यूरिफायर, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन एंड वॉयस रिकग्निशन, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ ही डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट समेत कई सेफ्टी फीचर्स हैं. इस कार में कई स्मार्ट फीचर्स हैं, जो ब्लू लिंक कनेक्टेड हैं.
इनसे होगा मुकाबला हुंडई की नई i20 का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Baleno, honda jazz, Tata Altroz, और Volkswagen Polo जैसी कारों से है, इस समय Baleno ग्राहकों की पसंदीदा कार बनी हुई है लेकिन नई i20 के आ जाने से बलेनो की बिक्री पर असर पड़ सकता है. अगर आप एक ऐसी प्रीमियम हैचबैक कार खरीदने का सोच रहे हैं जिसमें स्टाइल, फीचर्स, टेक्नोलॉजी और दमदार इंजन हो तो आप नई i20 के बारे में विचार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
अगर कार खरीदने का है प्लान, तो ये 3 कारें बजट में हो सकती हैं फिट Automatic Car चलाना है बेहद आसान, जानें कैसे करें ऑपरेट