आजकल ऑटोसेक्टर में तेजी से सब-4 मीटर एसयूवी कार लॉन्च हो रही हैं. इन कारों में आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ शानदार फीचर्स मिलते हैं. समय के साथ-साथ नई टेक्नोलॉजी अब काफी अफोर्डेबल हो गई है. पहले लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स सिर्फ लग्ज़री सेगमेंट की कारों में ही देखने को मिलते थे, लेकिन अब यह सब-4 मीटर सेगमेंट यानि सब कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों में भी सभी अच्छे फीचर्स मिलने लगे हैं. आज हम आपको ऐसे 8 फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जो इस सेगमेंट की कारों में मिलते हैं. ये फीचर्स इन कारों को और भी खास बनाते हैं.


360-डिग्री कैमरा- सब-4 मीटर एसयूवी कारों में मिलने वाला खास फीचर है 360 डिग्री कैमरा. इस सेगमेंट की ज्यादातर कारों में आपको ये फीचर मिल जाएगा. इसमें चार कैमरे लगे होते हैं जिन्हें ग्रिल, रियर साइड और दोनों आउटसाइड रियर व्यू मिरर के नीचे की पोजिशन देखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इससे कार के आसपास का क्लियर व्यू दिखता है. भीड़भाड़ वाले इलाके और पार्किंग के दौरान ये फीचर काफी काम आता है. आपको निसान किक्स, निसान मैग्नाइट और एमजी हेक्टर जैसी कारों में भी ये फीचर मिलता है.  हालांकि कार की कीमत के हिसाब से आपको कैमरे की क्वालिटी में फर्क जरूर नज़र आएगा.


हीटेड ओआरवीएम- आजकल कार में मिलने वाला ये फंक्शन ओआरवीएम को डीफॉग करने का काम करता है. तेज़ बारिश में साइड मिरर पर गिरी बूंदों इससे क्लियर हो जाती हैं और आपको पीछे का सही व्यू मिलता है. हालांकि इस फीचर का इस्तेमाल सिर्फ ठंड के मौसम में ही हो पाता है.


7 एयरबैग्स- आजकल ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स आपको सभी सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों में मिल जाएंगे. इस सेगमेंट में कई कार कंपनियां बेस मॉडल में चार एयरबैग्स और टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग मिलते हैं. इसके अलावा महिंद्रा एक्सयूवी 300 जैसी कारों में आपको 7 एयरबैग भी मिलते हैं. सेफ्टी के लिहाज से एयरबैग्स सबसे ज्यादा जरूरी फीचर है.


वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें- ज्यादातर सब-4 मीटर एसयूवी कारों में आपको ये फीचर मिल जाएगा. हालांकि पहले सिर्फ हुंडई की कारों में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट मिलती थी. लेकिन, अब किआ समेत कई कंपनियों ने भी इस फीचर को शामिल किया है. जो लोग गर्म इलाकों में रहते हैं ये फीचर उनके लिए काफी खास है.


एयर प्यूरीफायर- आजकल खराब होती एयर क्वॉलिटी की वजह कई कार कंपनियां अपने मॉडल्स में एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स भी दे रही हैं. खासतौर से ये फीचर दिल्ली एनसीआर या महानगरों में रहने वाले लोगों के लिए काफी फायदेमंद है. क्योंकि यहां एयर क्वालिटि बहुत खराब होती जा रही है. कार में लगे फ़िल्टर की कई लेयर्स होती हैं जिससे हवा में पाए जाने वाले हानिकारक तत्वों ब्लॉक हो जाते हैं और शुद्ध हवा केबिन में पहुंचती है. पहले सिर्फ महंगी कारों में ही ये फीचर होता था. लेकिन अब कई सस्ती कारों में भी आपको ये फीचर मिल जाएगा.


10.25-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले- कार का डिस्प्ले जितना बड़ा हो उतना अच्छा माना जाता है. आजकल सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में भी आपको 10.25-इंच की टचस्क्रीन यूनिट मिल जाएगी. किया या दूसरी एसयूवी कार में आपको बड़ा स्क्रीन दिया जा रहा है.


कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी- कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर भी इन दिनों काफी पॉपुलर है. इस फीचर से पैसेंजर्स का कम्फर्ट लेवल बरकरार रहता है और उनका एक्सपीरिएंस बेहतर होता है. इस टेक्नोलॉजी सर्विसेज से व्हीकल की लोकेशन मॉनिटर करने और स्मार्टफोन पर ऐप के जरिये कस्मटर सर्विसेज़ को एक्सेस करने में भी हेल्प मिलती है.


डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर- अभी तक आपको महंगे मॉडल्स में कलरफुल और हाई रिज़ॉल्यूशन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए जाते थे लेकिन अब सब-कॉम्पेक्ट एसयूवीज में भी आपको ये फीचर दिया जा रहा है. डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले फीचर से कार चलाते वक्त ड्राइवर को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI