नई दिल्ली: देश में बरसात का मौसम शुरू हो चुका है और आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.  बारिश के मौसम में सबसे अधिक परेशानी बाइक और स्कूटर चलाने वालों को होती है, क्योंकि बारिश के समय रोड पर पानी भर जाता है, फिसलन हो जाती है जिसकी वजह से दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में टू-व्हीलर चलाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिये ? आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में.


हेलमेट


बिना हेलमेट के टू-व्हीलर बिलकुल भी नहीं चलाना चाहिए. खासकर बारिश में मौसम में हमेशा हेलमेट पहने क्योंकि बिना हेलमेट के बाइक या स्कूटर चलाना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. बारिश के समय हेलमेट का वाइजर आपकी आंखों को बारिश के पानी से भी बचाता है जिसकी वजह से गाड़ी चलाते समय कोई दिक्कत नहीं होती.


टायर्स


बारिश में मौसम में टायर्स भी अहम भूमिका होती है. अगर बाइक या स्कूटर के टायर्स घिस गये हैं तो उन्हें तुरंत चेंज करवा लें, क्योंकि बारिश के दौरान सड़कें गीली होने की वजह से घिसे हुए टायर्स सबसे जल्दी स्लिप होते हैं दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है.


ऐसे  ब्रेक लगाने से बचें


बारिश के समय टू-व्हीलर चलाते समय एक दम से ब्रेक लगाने से बचना चाहिये, यदि जरूरत पड़ने पर ऐसे ब्रेक लगाना ही पढ़ें तो एक साथ आगे और पीछे के ब्रेक लीवर्स को दबाएं. ऐसा करने से बाइक स्लिप नहीं होगी और साथ ही बेहतर ब्रेक लगेगी.


कम रखें स्पीड


बारिश के समय तेज रफ़्तार से टू-व्हीलर न चलायें, गाड़ी की स्पीड कम ही रखें क्योंकि बारिश में सड़क पर ट्रैक्शन कम हो जाता है जिसकी वजह से राइडर का गाड़ी पर कंट्रोल भी गाड़ी पर रहता है. तेज बारिश में गाड़ी की स्पीड 30 से 40 kmph ही होनी चाहिए.


भरे पानी में न जायें 


बारिश में यदि निकलना ही पड़े तो ऐसे रास्तों पर से जाने से बचें जहां पर पानी भरा हो.क्योंकि कई बार बड़े बड़े होल पानी से भर जाते हैं जिसकी वजह से एक्सीडेंट होते हैं.


यह भी पढ़ें



Mahindra Scorpio के नए मॉडल की जानकारी लीक, जानें क्या-क्या होगा खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI